शादी से पहले हुई ये गलतियां बनती हैं मुश्किलों का सबब, सावधान! कहीं रिश्ते में ना आए दरार

शादी से पहले हुई ये गलतियां बनती हैं मुश्किलों का सबब, सावधान! कहीं रिश्ते में ना आए दरार
X
Marriage Tips: शादी से पहले दूल्हा और दुल्हन भूलकर भी ये गलतियां ना करें।

Pre Wedding Tips for Couple: भारत में शादी किसी त्योहार से कम नहीं होती है। अब क्योंकि हर किसी की शादी लाइफ में एक ही बार होती है, इसलिए लोग अपने इस बड़े दिन को और भी ज्यादा खास बनाने के लिए हर संभव प्रयास करने की कोशिश करते हैं। हमें हर चीज बिल्कुल परफेक्ट चाहिए होती है, इसलिए हर काम को अच्छी तरह देखभाल कर किया जाता है। लेकिन इस सबके बावजूद ज्यादातर दूल्हा और दुल्हन शादी से पहले कुछ गलतियां जरूर कर देते हैं, जिससे शादी के फंक्शनस का मजा किरकिरा हो सकता है। ऐसे में अगर आप चाहते हैं कि आपकी शादी में कोई दिक्कत ना आए तो आपको हर हाल में कुछ बातों का खास ख्याल रखना होगा।

शादी के बाद लोगों की जिंदगी पूरी तरह बदल जाती है। आप लोग अपने सिंगलहुड को पीछे छोड़कर जिंदगी भर की कमिटमेंट में बंधने वाले होते हैं। जो कि अच्छी बात है, हर इंसान को कभी न कभी सेटल तो होना ही होता है। लेकिन शादी से पहले आप अपनी बैचलर्स लाइफ को खुलकर जीना चाहते हैं। इस लिए लोग अपने अरमानों को पूरा करने में कोई कसर नहीं छोड़ना चाहते हैं। लेकिन इसी एक्साइटमेंट में दूल्हे और दुल्हनें कुछ कॉमन मिस्टेक्स कर बैठते हैं। जिसका आपकी शादी पर बुरा प्रभाव पड़ सकता है। तो आइए जानते हैं कौन सी हैं ये गलतियां, जिन्हें आपको दोहराना नहीं चाहिए।

दूल्हा-दुल्हन शादी से पहले ये गलतियां करते हैं:-

- स्मोकिंग और ड्रिंकिंग ना करें

शादी से पहले अपनी सिंगल लाइफ को आखिरी बार जीने के लिए आप बैचलर्स पार्टी करते हैं। जिसमें दुल्हा और दुल्हन कई बार अपने दोस्तों के कहने पर या अपनी इच्छा से स्मोकिंग या ड्रिंक कर लेते हैं। वहीं नशे में अपने होश खोने के बाद दोनों ही कुछ ऐसी चीजें कर देते हैं या बोल देते हैं, जो उन्हें नहीं करनी चाहिए थी। जिस वजह से ना सिर्फ आपके रिलेटिव्स के सामने आपकी इमेज खराब होती है बल्कि आपकी शादी पर भी खतरा मंडराता है।

- एक्स से बिल्कुल ना करें बात

शादी से पहले कुछ लोग भावनाओं के बहकर एक्स से आखिरी बार बात करने की कोशिश करते हैं। मगर आपकी इस हरकत से आपके पार्टनर बहुत हर्ट हो सकते हैं। इसलिए लड़का हो या लड़की दोनों को ही शादी का फैसला लेने से पहले अपने एक्स से सारे रिश्ते तोड़ देने चाहिए और दोबारा उनसे कांटेक्ट करने की कोशिश नहीं करनी चाहिए।

- शादी के खर्चे डिसकस न करें

कुछ लोग शादी से पहले अपने पार्टनर के साथ बजट डिसकस करने लगते हैं। लेकिन आपको ये करने से बचना चाहिए, क्योंकि आपके पार्टनर आपकी बात का गलत मतलब निकाल सकते हैं। इसलिए किसी भी तरह की गलत फहमी से बेहतर है कि आप शादी के दौरान पार्टनर से घर के खर्चे और बजट की बातें बिल्कुल न करें।

- पार्टनर से कंप्लेन नहीं करनी चाहिए

कई लोग शादी से पहले अक्सर पार्टनर से अलग-अलग तरह की शिकायत करना शुरु कर देते हैं। ऐसे में आपकी कंप्लेन से ना सिर्फ आपके पार्टनर का मूड खराब हो सकता है बल्कि घर वालों की परेशानियां भी बढ़ती हैं। इसलिए शादी में ज्यादा से ज्यादा खुश और पॉजिटिव रहें।

Tags

Next Story