Makeup Tips: ड्राई स्किन के लिए फॉलो करें ये मेकअप टिप्स, फेस करेगा ग्लो

Makeup Tips: हर तरह की महिलाओं को मेकअप (Makeup) करना पसंद होता है। महिलाएं अक्सर सुंदर दिखने के लिए मेकअप का इस्तेमाल करती हैं। वहीं हर तरह के स्किन टाइप (Skin Type) के लिए मेकअप करने के कुछ अलग टिप्स होते हैं। आपकी स्किन जैसी है आपको उसी हिसाब से अपने फेस पर मेकअप अप्लाई (Makeup Apply) करना चाहिए। अगर आपकी स्किन ड्राई (Dry Skin) है, तो आपको मेकअप करते हुए कॉन्शस रहने की जरूरत। दरअसल, ड्राई स्किन के कारण कई बार मेकअप करने के बाद भी आपका फेस ग्लो नहीं करता है। अगर आपकी स्किन ड्राई है तो यहां हम आपके लिए कुछ मेकअप टिप्स (Makeup Tips For Dry Skin) लेकर आए हैं, जिन्हें फॉलो करने के बाद आपका फेस ग्लो करने लगेगा...
स्क्रबिंग (Scrubbing)- मेकअप की शुरुआत आप अपने फेस को स्क्रब करने के साथ कर सकती हैं। स्क्रब करने से आपकी स्किन की डेड सेल्स निकल जाएगी और इससे मेकअप के बाद आपकी स्किन स्मूद दिखेगी।
मॉयश्चराइजिंग (Moisturizing)- स्क्रबिंग के बाद स्किन को मॉयश्चराइज करना बहुत जरूरी है। इससे स्किन हाइड्रेटेड रहती है, जिससे मेकअप के बाद आपका चेहरा ग्लो करता है।
राइट एप्लीकेटर (Right Applicator)- फेस का बेस फाउंडेशन से बनाया जाता है। इसके लिए ज्यादातर महिलाएं अपनी अंगुलियों का यूज करती हैं। लेकिन अगर आपकी स्किन ड्राई है तो आपको ऐसा नहीं करना चाहिए। मेकअप करते हुए सही एप्लीकेटर (ब्लशर या स्पंज) का यूज करना चाहिए, इससे स्किन पर पैचेज नजर नहीं आएंगे। साथ ही स्किन फ्लॉलेस दिखेगी, इससे मेकअप भी उभर कर आता है।
प्राइमर (Primer)- ड्राई स्किन वाली महिलाओं को मेकअप के दौरान प्राइमर अप्लाई करना कभी नहीं भूलना चाहिए, इसके साथ ही आपको इसे यूज करने के सही ढंग भी आना चाहिए। प्राइमर हमेशा फाउंडेशन और ब्लशर से पहले लगाया जाता है। इसके यूज से मेकअप अपनी जगह पर टिका रहता है और स्किन भी स्मूद रहती है।
सेटिंग स्प्रे (Setting Spray)- वैसे तो मेकअप को लास्ट टच देने के लिए फेस पाउडर का यूज करते हैं। लेकिन ड्राई स्किन वालों को पाउडर नहीं लगाना चाहिए। इसकी जगह आप सेटिंग स्प्रे का यूज कर सकते हैं।
क्रीम ब्लशर (Cream Blusher)- फेस पाउडर ब्लशर यूज करने से स्किन और भी ड्राई लगने लगती है। इसलिए क्रीम बेस्ड ब्लशर यूज करें।
मैट लिपस्टिक (Matte Lipstick)- अगर आपकी स्किन ड्राई है तो आप पर मैट लिपस्टिक सूट करेगी। इसके साथ ही अगर आप शाइनिंग लिप्स चाहती हैं, तो शाइनिंग लिप ग्लॉस का यूज कर सकती हैं।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS