Earthquake से घबराए नहीं बल्कि हिम्मत से लें काम, अपनाए ये तरीके

Earthquake कब और कहां आएगा इसकी पहले से किसी को जानकारी नहीं होती है। वहीं जब भूकंप ( Earthquake) आता है, तो लोग काफी पैनिक हो जाते हैं। जिस वजह से कई हड़कंप भी मच जाती है। जैसे 12 अप्रैल यानि आज शाम दिल्ली- एनसीआर में भूकंप आने से काफी अफरा तफरी मच गई। जिसके बाद से लोग गूगल पर भूकंप के दौरान बचने के उपाय काफी सर्च कर रहे हैं (What Should Do In Earthquake)। इसी बीच आज हम बताने जा रहे हैं कि भूकंप के दौरान आप किन उपायों को अपनाकर खुद को और अपने परिजनों को बचा सकते हैं।
भूकंप में क्या करना चाहिए (What Should Do In Earthquake)
- भूकंप आने के बाद आप अगर घर, ऑफिस या किसी भी बिल्डिंग में हैं और अगर वहां से निकलकर किसी खुली जगह पर जाना संभव हो तो वहां चले जाएं।
- लिफ्ट का इस्तेमाल धोखे से भी न करें।
- इस दौरान खिड़की और दरवाजे खोल दें।
- घर के सभी इलेक्ट्रिसिटी स्विच बंद कर दें।
- बाहर निकलना मुश्किल हो तो घर में मौजूद टेबल या किसी भारी चीज के नीचें बैंठ जाएं
- ऊंची चौकी या दरवाजे के चौखट के नीचे खड़े हो जाएं।
- पैनिक न होएं।
- किसी भी तरह की अफवाह फैलाने से बचें।
भूकंपआने पर ये काम न करें
- अगर आप इस दौरान ड्राइव कर रहे हैं,तो गाड़ी में ही रहें।
- किसी भी खंब् की नीचे न खड़े होएं।
- कांच की चीजों से दूर रहें।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS