Health Care: अखबार पर रखकर खाना हो सकता है सेहत के लिए हानिकारक, भूल कर भी न करें ये गलती

Health Care: अखबार हमारे जीवन में हमेशा से ही अहम भूमिका निभाते आए हैं। पुराने समय से आज तक जानकारी, खबर, देश दुनिया की बातें आदि प्राप्त करने का सबसे लोकप्रिय साधन अखबार ही रहा है। आज के टेक्नोलॉजी के जमाने में भी बहुत से लोग अखबार खरीद कर पढ़ना पसंद करते हैं। इसके अलावा अखबारों को पढ़ने के साथ-साथ कई अन्य कामों के लिए भी इस्तेमाल किया जाता है। बहुत सी दुकानों में अखबार कई रूपों में इस्तेमाल किया जाता है।
आज भी गांव-देहात के कुछ इलाकों में खाने वाली बहुत सी चीजें अखबार में ही दे देते हैं। शहरों में भी कुछ दुकानदार कई बार कुछ खाने-पीने की चीजों को अखबार में रखकर दे देते हैं। हम उसे बड़े आराम से खा भी लेते हैं और इस बात से अनजान रहते की ऐसा करना कितना हानिकरक है। आइए विस्तार जानते हैं ऐसा करना सेहत के लिए कितना हानिकारक है।
स्याही के होते हैं दुष्प्रभाव (Ink Has Side Effects)
अखबार पर रखकर कुछ खाना इसलिए हानिकारक होता है, क्योंकि अखबार पर प्रिंट के लिए उपयोग की गई स्याही (ink) बहुत से केमिकल से मिल कर बनी होती है। इस वजह से जब अखबार पर खाना रखकर खाते हैं तो ये स्याही (ink) के केमिकल खाने पर लग जाते हैं, जिससे खाने के साथ यह पेट में चले जाते हैं और इसी वजह से यह सेहत के लिए नुकसानदायक होता है। इन केमिकल की वजह से शरीर को गंभीर समस्यों का सामना करना पड़ सकता है।
पेट से जुड़ी समस्या (There May Be Stomach Related Problems)
यदि आप अक्सर खाना पेपर में रखकर खाते हैं, तो ऐसा करने से कुछ वक्त बाद आपको पेट से जुड़ी गंभीर समस्याओं का सामना करना पढ़ सकता है। आपको इस बात का ध्यान रखना पड़ेगा कि अखबार को पढ़ने के लिए ही इस्तेमाल किया जाए, खाना खाने के लिए नहीं। इस वजह से आपको पेट में कई तरह की समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है जैसे - पैट में गड़बड़, पाचन में समस्या, अपच, गैस आदि कई प्रकार की समस्याएं हो सकती हैं।
Also Read : प्लास्टिक कप ही नहीं पेपर कप भी हानिकारक, रिसर्च में हुआ खुलासा
Disclaimer: यह खबर सामान्य जानकारी पर आधारित है। इन तरीकों और सुझावों को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह जरूर लें।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS