Low Budget Places: 5000 रुपये में इन सुंदर जगहों पर जाकर उठाएं लुत्फ, सर्दियों को बनाएं यादगार

Low Budget Places: 5000 रुपये में इन सुंदर जगहों पर जाकर उठाएं लुत्फ, सर्दियों को बनाएं यादगार
X
सर्दियों में मात्र 5000 रुपये में ऋषिकेश से कन्याकुमारी तक कई पर्यटकों स्थलों पर जाकर लुत्फ उठा सकते हैं।

Low Budget Places to Visit This Winter: बहुत से लोगों को यात्रा करना पसंद होता है, लेकिन अपने सीमित बजट (Travel Ideas) के कारण वह ट्रेवल करने से बचते हैं। भारतीय मिडिल क्लास फैमिली का मानना होता है, "एक बार घर से बाहर निकल जाओ, पैसा पानी की तरह बह जाता है।" उनकी यह बात गलत भी नहीं है क्योंकि लगातार बढ़ रही महंगाई और सीमित बजट में घर चलाना आसान नहीं। इसके बीच घूमने जाना हो तो कई महीने का बजट भी गड़बड़ा जाता है। अगर आप भी कहीं बाहर घूमने में इसी वजह से खुद को बेबस महसूस कर रहे हैं तो बता दें कि भारत में कई ऐसी जगह हैं, जहां घूमने जाना किफायती होने के साथ ही बेहद खूबसूरत भी हैं। जी हां, हमारे भारत (Travel Places In India) में ऐसी कई जगहें हैं, जहां आप मात्र 5,000 रुपये में घूमकर (Low Budget Places For Winter Vacation In India) आ सकते हैं। इसलिए, अगर आप बजट के कारण अपने प्लान्स को कैंसिल कर रहे हैं, तो एक बार हमारी यह खबर जरूर पढ़ लीजिये। आज की इस खबर में हम आपको बजट फ्रेंडली जगहों (Budget Friendly Places To Visit In India) के बारे में बताएंगे, चलिए शुरू करते हैं:-

ऋषिकेश (Rishikesh)


ऋषिकेश पवित्र गंगा नदी का घर है। यह जगह आध्यात्म के साथ ही आपके एडवेंचर वाले मूड को बहुत ही अच्छे से बैलेंस करती है। यह जगह वाटर राफ्टिंग के लिए बहुत फेमस है और दिल्ली से लगभग 225 मील की दूरी पर स्थित है। दिल्ली से यहां पहुंचने के लिए आप निजी बस, वॉल्वो या टैक्सी ले सकते हैं। एक तरफ से टिकट की कीमत 200 रुपये से लेकर 1400 रुपये तक होती है। इसके अलावा, ठहरने के लिए कई जगह हैं, जिनमें आश्रम भी शामिल हैं, जहां आप मात्र 150 रुपये प्रति दिन में एक कमरा बुक कर सकते हैं।

कसौली (Kasauli)


आप अपने वीकेंड का उपयोग कसौली के दिल छू जाने वाले हिल स्टेशन के व्यूज का आनंद लेने के लिए कर सकते हैं। कसौली जाने का सबसे सस्ता तरीका दिल्ली से कालका के लिए ट्रेन लेना है, जहां से आप कसौली के लिए एक साझा टैक्सी ले सकते हैं। आपकी कुल राउंड-ट्रिप यात्रा 1500 रुपये या उससे कम होगी। बजट के मुताबिक ठहरने की जगह 1000 रुपये तक में मिल जाएगी। इस तरह आपको फालतू खर्च करने के लिए लगभग 2500 रुपये मिल जाएंगे।

हम्पी (Hampi)


हम्पी अपने खंडहरों के लिए बहुत मशहूर है। जॉर्डन और पेट्रा शहरों की तरह हम्पी ने भी अपने इतिहास को सुरक्षित रखा है। यहां आप रहने के लिए आसानी से सस्ते होटल आदि ढूंढ सकते हैं। इसके अलावा, यात्रा की लागत बेहद कम है।

नैनीताल (Nainital)


टूरिस्ट के लिए उत्तराखंड बहुत बड़े अट्रैक्शन का केंद्र है। कम बजट में उत्तराखंड घूमना चाहते हैं, तो नैनीताल की सैर कर सकते हैं। बरसात के दिनों में नैनीताल की खूबसूरती देखने लायक रहती है। आप नैनीताल में नैना देवी मंदिर, नैनी झील, मल्ली ताल, मॉल रोड, एरियल रोपवे घूमने जा सकते हैं।

वृन्दावन (Vrindavan)


अगर आप धार्मिक हैं, खासकर कृष्णभक्त हैं तो इस जगह से बेहतर आपके लिए कोई जगह हो ही नहीं सकती है। आपको यहां बहुत से खूबसूरत मंदिर देखने को मिलेंगे और साथ ही भारत की संस्कृति भी। यहां के लिए दिल्ली से सीधे बस चलती हैं और 600 रुपए तक में आपको यहां कमरा मिल जाएगा।

Tags

Next Story