3 Magical Words बना देंगे आपके बिगड़े काम, जानिए कौन से हैं ये चमत्कारी शब्द

Life Saving 3 Magical Words: हमारी रोजमर्रा की जिंदगी में हम सभी इतने बीजी रहने लगे हैं कि अपने खुद के लिए समय नहीं निकाल पाते हैं, इसी भागदौड़ में आगे निकलने के स्ट्रेस (Stressful Life) में हम कुछ ऐसे फैसले लेते हैं या कुछ ऐसे काम कर देते हैं। जिससे हमारे अपनों या किसी और को कोई भी परेशानी हो सकती है। हम भले ही ये गलतियां जान-बूझकर नहीं करते हैं, लेकिन कुछ चीजें बस अपने आप ही हो जाती हैं। इस तरह की सिचुएशन से बाहर निकलने के लिए हमें कुछ जादुई शब्दों यानी मैजिकल वर्ड्स की जरूरत पड़ती है। अगर कोई इंसान समय रहते इन चमत्कारी शब्दों का सही इस्तेमाल कर ले, तो वह अपनी जिंदगी में बहुत आगे तक जाता है। अब आप सोच रहे होंगे कि ये मैजिकल वर्ड्स (Magical Words) आई लव यू (I Love You) तो नहीं हो सकते हैं, तो आखिर कौन से हैं यह शब्द? दरअसल, ये मैजिक वर्ड्स हैं तो बहुत छोटे, लेकिन इनके इस्तेमाल से असर बहुत बड़ा होता है। जैसे, कई बार नहीं बन रहे काम बड़ी आसानी से बन जाते हैं। किसी के गुस्से को शांत करने में भी ये मैजिक वर्ड बड़े सहायक होते हैं। गुस्से से लाल किसी के चेहरे पर मुस्कान भी ला सकते हैं, ये तीन जादुई (3 Magical Words) शब्द हैं...
कौन से हैं मैजिकल वर्ड्स (What Are Magical Words)
अब आप यह जरूर सोच रहे होंगे कि आखिर ये थ्री मैजिक वर्ड्स कौन से हैं, जो हमारी लाइफ के लिए इतने इंपॉर्टेंट हैं, जिन्हें बोलकर हम अपने कई काम आसानी से कर सकते हैं, अपना जीवन भी सुखमय बना सकते हैं। ये तीन मैजिक वर्ड हैं- प्लीज (कृपया), थैंक्यू (धन्यवाद) और सॉरी (क्षमा)। इन तीनों शब्दों की क्या उपयोगिता है, यह भी जानिए।
प्लीज (Please)
जब आप अपने वर्कप्लेस पर, अपने घर पर या किसी अन्य स्थान पर किसी से प्लीज कह कर किसी प्रकार की मदद या सहयोग का आग्रह करते हैं तो सामने वाले को बहुत अच्छा लगता है, वह आपका काम खुशी-खुशी करने को तैयार हो जाता है फिर चाहे वह आपका पार्टनर हो, आपके बच्चे हों, सहयोगी हों, रिश्तेदार हों, पड़ोसी हों या बॉस हो, इसलिए जब भी आप किसी से सहयोग की उम्मीद करें तो प्लीज जरूर कहें।
थैंक्यू (Thank You)
जब भी कोई हमारी मदद करता है, हमारा कोई काम करता है या फिर अपना मूल्यवान समय हमें देता है तो शिष्टाचार में हमें उसको थैंक्यू जरूर कहना चाहिए। जब हम थैंक्यू कहकर उसके प्रति अपनी कृतज्ञता प्रकट करते हैं तो हमारे लिए काम करने वाले या मदद करने वाले को बहुत अच्छा लगता है। इससे आप और आपके सहयोगी दोनों के चेहरे पर संतुष्टि ही नहीं, खुशी के भाव भी आते हैं। इससे दोनों के बीच सहयोग भावना मजबूत होती है।
सॉरी (Sorry)
कई बार ऐसा होता है, जब हम जाने-अनजाने किसी का दिल दुखा देते हैं, किसी से ऐसा कुछ कह देते हैं या किसी के संग ऐसा गलत व्यवहार कर जाते हैं, जो हमें नहीं करना चाहिए। ऐसी स्थिति में हमें यह तो मालूम होता है कि हमसे गलती हुई है, लेकिन हम अपनी गलती मानने के बजाय अपनी झूठी शान या अहं की वजह से सामने वाले से सॉरी कहने की जरूरत नहीं महसूस करते। इसकी वजह से कई बार रिश्ते खराब हो जाते हैं। असल में हम यह सोचते हैं कि सॉरी कहने का मतलब झुकना है, लेकिन ऐसा नहीं है। सॉरी तो वह मैजिक वर्ड है, जिसे बोलने से हमारे दिल का बोझ कम होता है। मन को एक सुकून महसूस होता है। हमसे कोई अपना, जो हमसे नाराज है वह मान जाता है, रिश्ते बने रहते हैं। इसलिए जब आपसे कोई गलती हो, सॉरी कहने से चूकिए नहीं। इस तरह प्रोफेशनल लाइफ हो या पर्सनल, ये तीनों मैजिक वर्ड अपनों से हमेशा मधुर संबंध बनाए रखने के लिए जरूरी हैं।
प्रेमलता यदु
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS