Makeup Products पर नहीं लिखी Expiry Date, तो इन टिप्स से पता लगाएं कब करना है रिप्लेस

Makeup Products पर नहीं लिखी Expiry Date, तो इन टिप्स से पता लगाएं कब करना है रिप्लेस
X
Makeup Products: यहां जानिए मेकअप प्रोडक्ट्स की एक्सपायरी डेट्स (Expiry Dates) का पता कैसे लगा सकते हैं।

Makeup Products Expiry Date: इस दुनिया जो कोई भी आया है, उसे वापस भी जाना होता है। अब वह कोई इंसान हो या फिर कोई चीज एक्सपायरी डेट हर किसी की होती है। इसी वजह से आपको एक समय के बाद चीजों को रिप्लेस कर देना चाहिए। ऐसे में अगर हम मेकअप प्रोडक्ट्स (Makeup Products Expiry Date) की बात करें, तो कई महिलाओं का मेकप लंबे समय तक खत्म नहीं होता है। ऐसे में वह सालों साल उन्हीं मेकप प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करती रहती हैं। हालांकि, आपको ऐसा नहीं करना चाहिए, इस तरह आप अपनी स्किन को बुरी तरह खराब कर लेंगी। आपको अपने प्रोडक्ट्स की एक्सपायरी डेट (Expiry Date) और शैल्फ लाइफ (Shelf Life) पर ध्यान देना चाहिए।

मेकअप करना और मेकअप प्रोडक्ट्स खरीदना कई लड़कियों को पसंद है, लेकिन उनकी शैल्फ लाइफ के बारे में बहुत कम लोगों को ही जानकारी होती है। बता दें कि एक्सपायर हो चुका मेकअप प्रोडक्ट हमारी स्किन के लिए बहुत खतरनाक हो सकता है। इन प्रोडक्ट्स की वजह से स्किन पर दानें, पिंपल्स और इर्रिटेशन की समस्या हो सकती है। वैसे तो कई प्रोडक्ट्स पर एक्सपायरी डेट मेंशन होती है, लेकिन जिन पर नहीं लिखी होती, उन्हें इन टिप्स (Makeup Tips) की मदद से पहचाना जा सकता है।

अपने मेकअप प्रोडक्ट्स के एक्सपायर होने के समय की करें पहचान

मेकअप प्रोडक्ट की खुशबू में आ जाता है बदलाव

हर मेकअप प्रोडक्ट की शेल्फ लाइफ होती है, कुछ प्रोडक्ट्स तीन से छह महीने चल जाते हैं। वहीं, कुछ प्रोडक्ट्स 1 से 2 साल में एक्सपायर हो जाते हैं। ऐसे में अगर प्रोडक्ट पर एक्सपायरी डेट नहीं लिखी है, तो आप उसे स्मैल करके पहचान सकते हैं। दरअसल, प्रोडक्ट अगर पुराना हो जाता है, तो उसकी खुशबू बदल जाती है। आपको उस प्रोडक्ट में खुशबू की जगह बदबू आने लगेगी।

प्रोडक्ट में से निकलने लगता है ऑयल

बता दें कि फाउंडेशन अपनी मैन्युफैक्चरिंग डेट से लगभग दो साल बाद तक चल जाता है। वहीं, काजल और मस्कारा 6 महीने से 1 साल के अंदर खराब हो जाता है, इसके साथ ही लिपस्टिक के पुरानी होने के बाद उसका ऑयल निकलने लगता है। अगर आपके मेकअप प्रोडक्ट्स भी इन्हीं हालातों में है, तो आपको उन्हें रेप्लस कर देना चाहिए।

ये प्रोडक्ट होते हैं लॉन्ग लास्टिंग

अगर हम लोग आई ब्रो पेंसिल और आई लाइनर पेंसिल के बारे में बात कर रहे हैं, तो यह लॉन्ग लास्टिंग होती है। इनका यूज करने से पहले हमें इन्हें शार्प करना पड़ता है, जिस वजह से इनका डेड पार्ट निकल जाता है। इनकी एक्सपायरी डेट एक से डेढ़ साल या इससे ज्यादा भी हो सकती है।

प्रोडक्ट के कलर में होता है बदलाव

जब हम कोई भी मेकअप प्रोडक्ट खरीदते हैं, तब उनका कलर काफी ब्राइट और अच्छा दिखाई देता है। हालांकि, समय के साथ ये कलर कम भी होता है। एक्सपायर होने पर मेकअप प्रोडक्ट्स के कलर में चेंज आना शुरू हो जाता है। जैसे कि फेस पाउडर का स्किन कलर बदलकर ऑरेंज या येलो हो जाता है।

Also Read: Best Makeup Tips: बहते मेकअप से पाएं निजाद... फ्लॉलेस और लॉन्ग लास्टिंग लुक के लिए अपनाएं ये इजी हैक्स, खूबसूरती रहेगी बरकरार

Tags

Next Story