Face Scrubbing Tips: सर्दी में जब भी स्किन पर स्क्रब करें, तो इन बातों का रखें खास ख्याल

Face Scrubbing Tips: सर्दियों में स्किन का बेजान और रूखा होना लोगों की सबसे ज्यादा समस्या होती है। मौसम में आए बदलाव के अलावा कई बार प्रदूषण और स्किन की देखभाल में कमी की वजह से भी होता है, लेकिन कभी-कभी लोग मॉइस्चराइजिंग और क्लीनिंग से हटकर अपनी स्किन की ज्यादा केयर करते हैं। उसमें से एक स्क्रबिंग है। इसलिए जब भी चेहरे पर स्क्रबिंग कर रहे हैं, तो इन बातों का खास ख्याल रखें, लेकिन क्या आपने कभी सोचा है स्क्रबिंग करते समय स्किन टाइप के साथ मौसम का ध्यान रखना कितना ज्यादा जरूरी होता है।
एक्सपर्ट्स के मुताबिक, सर्दियों में स्किन को ज्यादा नमी की आवश्यकता होती है। इसलिए सर्दी में स्क्रबिंग करते समय ऐसी गलती न करें। आइये जानते हैं कि स्क्रब करते समय किन बातों का ध्यान रखना चाहिए।
क्यों है एक्सफोलिएशन जरूरी
स्किन पर जमी गंदगी के कारण डेड सेल्स जमा हो जाते हैं। इन डेड सेल्स को स्किन से हटाने के लिए एक्सफोलिएशन करना बेस्ट होगा। स्क्रब करने से स्किन पर जमी गंदगी बाहर निकल जाती है और पोर्स का साइज बढ़ने लगता है। इसलिए स्क्रबिंग जरूर करें।
सर्दी में स्क्रब करते समय इन बातों का रखें खास ख्याल
- अगर आप सर्दियों में स्क्रब कर रहे हैं, तो इसके लिए क्रीम बेस्ड फॉर्मूले को चुनें। चेहरे पर स्क्रबिंग करने से ड्राईनेस होती है। इसलिए फेस पर क्रीम बेस्ड प्रोडक्ट का इस्तेमाल करने से स्किन पर नमी बनी रहती है।
- स्क्रब करते समय इस बात का ध्यान रखें कि इसे चेहरे पर ज्यादा समय तक नहीं करना है क्योंकि अगर ज्यादा देर तक स्क्रब किया जाता है, तो ड्राइनेस के कारण स्किन पर रैशेज और इचिंग की समस्या हो सकती हैं।
- इस बात का ध्यान रखें कि जब भी स्क्रब कर रहे हैं, तो स्टीम करना न भूलें। स्किन स्पेशलिस्ट की मानें, तो मौसम कोई भी हो चेहरे पर स्क्रब करने के बाद स्टीम जरूर लेनी चाहिए।
सर्दियों में इन फेस स्क्रब को चुनें
कॉफी और दूध से करें स्क्रब
कॉफी और दूध से स्क्रब करने के लिए एक कटोरी में 2 चम्मच ऑर्गेनिक कॉफी लें और उसमें दूध डालकर पेस्ट बनाएं। दूध से चेहरे की नमी कम नहीं होगी। लेकिन धीरे-धीरे गायब हो जाएगी।
ओट्स और दही का स्क्रब
घर पर स्क्रब करने के लिए आप दही और ओट्स की हेल्प ले सकते हैं। इसके लिए ओट्स के पाउडर में दही मिलाएं और थोड़ी देर के लिए ऐसे ही छोड़ दें। आप चाहें तो इसमें शहद भी मिला सकते हैं। इससे स्किन पर नमी बनी रहती है।
शुगर और बादाम के तेल का स्क्रब
शुगर और बादाम के तेल से स्क्रब करने के लिए एक कटोरी में शुगर पाउडर लें और उसमें बादाम का तेल मिलाएं। बादाम में विटामिन-ई के अलावा इसमें कई पोषक तत्व भी मौजूद होते हैं। स्किन और सेहत के लिए ये दोनों काफी फायदेमंंद है। बादाम के तेल से स्क्रब करने से स्किन ग्लोइंग और मॉइस्चराइज रहती है।
ये भी पढ़ें:- Garlic Benefits: सर्दियों में लहसुन खाने से होंगे ये गजब के फायदे
Disclaimer: यह खबर सामान्य जानकारी पर आधारित है। इन तरीकों और सुझावों को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह जरूर लें।
Tags
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS