Fashion Style Guidance: कम बजट में दिखना चाहते हैं स्टाइलिश, तो अपनाएं ये टिप्स

Fashion Style Guidance: बदलते समय में खुद को मेंनटेंन रखना बहुत जरूरी है, फिर चाहे वह कपड़ों का सेलेक्शन करना हो या फिर खुद को अप-टू-डेट रखना हो। लेकिन, जरूरी नहीं कि सभी के पास परफेक्ट कपड़े, ज्वेलरी और तैयार होने के सामान हो। स्टाइलिश कपड़े सुदंर होने के साथ-साथ महंगे भी होते हैं, जिसे खरीद पाना हर किसी के बस की बात नहीं होती। अगर आपको भी ऐसी ही दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है, तो परेशान होने की जरूरत नहीं है। नीचे हम आपको कुछ टिप्स के बारे में बताएंगे, जिसे अपनाक खुद को स्टाइलिश और क्लासी लुक दे सकते हैं। फैशनेबल होने का मतलब पैसा उड़ाना बिल्कुल नहीं बल्कि कुछ यूनिक और क्रिएटिविटी करना है। जानिए कम बजट में कैसे फैशनेबल बन सकते हैं। देखिए टिप्स...
प्राइज ऑफ का रखें ध्यान (Keep an eye on the prize off)
हम सभी लोग अपने आस-पास के मॉल में देखते हैं कि ऑफर प्राइज का सेल चलता रहता है। मॉल की साथ ही ऑनलाइन साइट भी कपड़ों पर ऑफ का सेल देती है। कपड़े खरीदने से पहले इस मौके को आवश्यक ध्यान में रखें। छूट वाली वस्तुओं की तलाश करें। खासतौर से सभी ब्रांड, मॉल सीजन के अंत पर सभी समानों पर 50 प्रतिशत से लेकर 90 प्रतिशत तक का ऑफर प्राइज देती है। इस समय कपड़ों को खरीदें।
कम दाम वाले बाजारों का करें चयन (Select low price markets)
हमेशा जरूरी नहीं कि बड़ी दुकान पर ही जाकर शॉपिग करें। कई बार हमारे आस-पास के एरिया में लगने वाली मार्केट काफी बेहतर कपड़े कम दाम में मिल जाते हैं। थ्रिफ्ट स्टोर और विंटेज दुकानें डिजाइनर कपड़ों को कम दामों में बेचती हैं। आप कम कीमत पर ट्रेंडी और क्लासिक चीजें पा सकते हैं।
हाई और लो बजट को करें मिक्स (Mix High and Low-End Pieces)
कई बार ऐसा होता है कि जब हमारे पास पैसा होता है, तो हम थोड़ा महंगा कपड़ा खरीद लेते हैं। लेकिन अगर आप के साथ उसका सेट नहीं है, तो आप अपने किसी कम रेट वाले प्राइज के कपड़ों का भी चयन कर सकते हैं। इस बात से बिल्कुल न कतराएं कि एक कपड़ा महंगा और एक सस्ता। यह बिना ज्यादा खर्च किए आपको स्टाइलिश लुक देता है।
अच्छी चीजों पर खर्च करें पैसे (Spend money on good things)
अच्छी फिटिंग वाली जींस, सफेद बटन-डाउन शर्ट या बहुमुखी ब्लेजर जैसी क्वालिटी वाली बेसिक चीजों पर थोड़ा अधिक खर्च करें। इन चीजों को अलग-अलग तरीके से स्टाइल किया जा सकता है और एक लंबे समय तक चलाया जा सकता है।
DIY और अपसाइक्लिंग (DIY and Upcycling)
हर चीज के साथ पैसा फंसाना सही नहीं होता। इन चीजों का इंतजाम हम जुगाड़ से कर सकते हैं, उन्हें बाहर से खरीदने की जरूरत नहीं है। अपने कपड़ों के साथ रचनात्मक बनें। पुराने या फेंके हुए टुकड़ों को नया, अनोखा रूप देने के लिए उन्हें रिक्रिएट करें।
विशेष अवसरों के लिए किराए पर लें कपड़े (Rent or Borrow for Special Occasions)
ऐसे फंक्शन जहां पर आपको महंगे कपड़े लेने पड़े, लेकिन उस फंक्शन के बाद वे कपड़े बेकार। ऐसे समय पर कपड़ों को खरीदने के बजाय किराए पर लेने का सोचें। इससे आप अच्छा खासा बजट बचा सकते हैं।
ऑनलाइन मार्केटप्लेस और रीसेल ऐप्स (Online Marketplaces and Resale Apps)
बजट शॉपिंग प्लेटफॉर्म अधिक किफायती कीमतों पर पसंदीदा कपड़ों और एक्सेसरीज उपलब्ध कराता है। इन साइड्स का उपयोग कर आप पैसा बचा सकते हो।
फैशन का करें चयन (Opt for Timeless Styles)
क्लासिक कपड़ों का सेलेक्शन करें जो जल्दी फैशन से बाहर नहीं हों। इन्हें आप समय के साथ विभिन्न परिधानों के साथ मिलवाकर पहन सकते हैं।
सोच-समझ कर करें ज्वेलरी का सेलेक्शन (Accessorize Thoughtfully)
स्टेटमेंट ज्वेलरी, स्कार्फ और बेल्ट जैसी चीजें आपके लुक को और क्लासी और स्टाइलिश लुक देती है। अपने बजट के अनुरूप इसका चुनाव कर अपने कपड़ों को अलग लुक दे सकते हैं।
DIY मेकअप (DIY Make-Up)
सैलून या मेकअप आर्टिस्ट के पास जाने के बजाय अपने नाखून, हेयर स्टाइलिंग और मेकअप खुद करने का सोचें।
Also Read: Marathi look: गणेश पर्व के मौके पर अपनाएं महाराष्ट्रीयन लुक, देखें टिप्स एंड ट्रिक्स
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS