Fashion Tips : कूल और कंफर्टेबल रहना चाहती हैं तो पहनें ऐसी शर्ट्स, फैशन एक्सपर्ट्स से जानें किन बातों का रखना चाहिए ध्यान

Fashion Tips : आप जो भी फैशन (Fashion) फॉलो करें, उसके साथ-साथ कंफर्ट का ध्यान रखना भी जरूरी है। लॉन्ग शर्ट (Long Shirts) ऐसा ही एक आउटफिट है, जिसमें स्टाइलिश दिखने के साथ आप कंफर्टेबल भी फील करती हैं। यही वजह है कि इन दिनों लॉन्ग शर्ट को खासकर वर्किंग वूमेन काफी पसंद करती हैं। इसे लेगिंग, स्कीनी जींस, फिटेड ट्राउजर आदि के साथ टीमअप करके खूबसूरत लुक पाया जा सकता है। लेकिन लॉन्ग शर्ट्स खरीदते वक्त आप पैटर्न, फैब्रिक (Fabric) और स्टाइल (Style) का जरूर ध्यान रखें।
प्रिंट-कलर-पैटर्न (Print Color Pattern)
फैशन डिजाइनर ममता आनंद बताती हैं लॉन्ग शर्ट्स में प्रिंट्स के बहुत सारे ऑप्शन मौजूद हैं। इनमें खासकर एनिमल, फ्लॉवर, बर्ड्स, चेक्स आदि फैशन में इन हैं। वैसे भी आजकल शर्ट, टॉप, ड्रेस सब तरह की आउटफिट में प्रिंट्स को काफी पसंद किया जा रहा है। प्रिंटेड लॉन्ग शर्ट्स पर्सनालिटी को उभारने में भी मदद करते हैं। अगर आपकी मनपसंद प्रिंटेड लॉन्ग शर्ट मार्केट में ना मिले, तो आप फैब्रिक खरीदकर इसे सिलवा भी सकती हैं। यदि आपको प्रिंटेड लॉन्ग शर्ट पसंद नहीं आती हैं, तो आप प्लेन लॉन्ग शर्ट भी ट्राई कर सकती हैं। लॉन्ग प्लेन शर्ट में आपको कई तरह के कलर्स मिल जाएंगे। इसे आप अपने बॉटम आउटफिट के साथ पेयर करके कैरी कर सकती हैं। कलर्स में खासकर ब्लैक एंड व्हाइट सबसे फेवरेट हैं। लेकिन इसके अलावा भी कई तरह के कलर्स लॉन्ग शर्ट्स में अट्रैक्टिव लुक देते हैं।
डिफरेंट स्टाइल (Different style)
कुछ महिलाएं कवर्ड आउटफिट पहनना ज्यादा पसंद करती हैं। खासकर कुर्ती उनके आउटफिट में सबसे ज्यादा शामिल होती है। आप लॉन्ग शर्ट को भी कुर्ती की तरह कैरी कर सकती हैं। इसी तरह कुछ महिलाओं को शॉर्ट टॉप कैरी करना अच्छा नहीं लगता, उनके लिए भी लॉन्ग शर्ट एक अच्छा आप्शन है। लॉन्ग शर्ट, लोअर बेली पार्ट को कवर कर देता है, जिससे आप कंफर्टेबल फील करती हैं। इसके साथ ही आप लॉन्ग शर्ट की स्लीव्स में भी एक्सपेरिमेंट कर सकती हैं। इससे काफी डिफरेंट लुक मिलता है। आजकल बेल स्लीव्स, अंब्रेला स्लीव्स, कोल्ड शोल्डर स्लीव्स शर्ट में काफी पसंद किए जा रहे हैं।
फैब्रिक ऑप्शंस (Fabric Options)
सीजन चेंज होने के साथ ही फैब्रिक में भी चेंज करना होता है। लॉन्ग शर्ट्स में भी आपको फैब्रिक के कई ऑप्शन मिल जाएंगे। आमतौर पर लॉन्ग शर्ट के लिए कॉटन सबकी पहली पसंद होती है। आप चाहें सीजन के हिसाब से इनमें जॉर्जेट, शिफॉन, क्रेप और कॉटन सिल्क भी ट्राई कर सकती हैं। इनमें भी आप डिफरेंट-स्टाइलिश नजर आएंगी।
साइज अवेलेबिलिटी (Size Availability)
लॉन्ग शर्ट्स कई तरह के साइज में अवेलेबल हैं। आप अपने बॉडी साइज को ध्यान में रखते हुए लॉन्ग शर्ट मार्केट से खरीद सकती हैं या फिर सिलवा भी सकती हैं। वैसे लाइट फिटेड लॉन्ग शर्ट अच्छी नजर आती है। आपका बॉडी साइज कैसा भी हो, आप लॉन्ग शर्ट बेझिझक ट्राई कर सकती हैं।
जब कैरी करें लॉन्ग शर्ट
लॉन्ग शर्ट पहनते वक्त आपको कुछ बातों का ध्यान रखना चाहिए, वरना आपको उठने-बैठने में परेशानी हो सकती है, जैसे-
-शर्ट अपनी साइज के अकॉर्डिंग ही पहनें। ना बहुत लंबी और ना ही बहुत छोटी।
-आपकी लॉन्ग शर्ट ऊपरी हिस्से से बहुत ज्यादा टाइट ना हो। टाइट शर्ट पहनने पर बटन्स के बीच गैप नजर आता है, जिससे आप अनकंफर्टेबल फील करेंगी।
-लॉन्ग शर्ट को फिटेड लोअर आउटफिट के साथ कैरी करें, तभी पर्सनालिटी इंप्रेसिव नजर आएगी।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS