कहीं आप भी तो नहीं कर रहीं कपड़े चुनते समय ये गलती, इन टिप्स को फॉलो कर, छोटे कद को कहें अलविदा

अगर आप भी अपने छोटे कद की वजह से दोस्तों और रिश्तदारों के बीच में हमेशा हंसी का पात्र बन जाती हैं और आप अपने फेवरेट कपड़ों की शॉपिंग नहीं कर पाती हैं। इसके अलावा आप अपने छोटे कद के कारण खुद को दूसरों से कमतर और अनकॉन्फिडेंट फील करती हैं।
तो आज से छोटे कद की वजह से वाली शर्मिंदगी और परेशानियों को अलविदा कह दीजिए। क्योंकि आज हम आपको ऐसे 5 टिप्स बताने वाले हैं, जिन्हें आजमाकर आप रानी मुखर्जी और जया बच्चन जैसी स्टाईलिश,अट्रैक्टिव और कॉन्फिडेंट महसूस करेंगी।
यह भी पढ़ें : टीनएजर्स कोअगर दिखना है कॉन्फिडेंट और स्टाईलिश,तो ऐसे करें खुद को तैयार
छोटे कद की लड़कियों के लिए फैशन 5 टिप्स :
1.वर्टिकल स्ट्राइप्स - अगर आप हाईट में छोटी हैं तो आपको हमेशा वर्टिकल स्ट्राइप्स वाली ड्रेसेस ही पहननी चाहिए। क्योंकि वर्टिकल स्ट्राइप्स वाली ड्रेस में आपके पैर और पूरा शरीर
लंबाई में नजर आता है। जबकि हॉरिजॉन्टल स्ट्राइप्स पहनेंगी तो वो आपको छोटा दिखाएगा।
2.नेरो बॉटम मैक्सी को कहें हां - आजकल फैशन में मैक्सी काफी ट्रेंड में है। ऐसे में अगर आप नॉर्मल मैक्सी की जगह नेरो बॉटम मैक्सी पहनेंगी तो आपका लुक निखर कर आएगा।
3. डीप नेकलाइन का करें यूज - आपको अगर अपनी हाईट को बड़ा दिखाना है तो आप कोशिश करें कि अक्सर डीप नेकलाइन वाली ड्रेस ही चुनें। ये नेक डिज़ाइन आपके गले और धड़ के हिस्से को लंबा दिखाता है, खासकर प्लजिंग वी-नेक।
4. शॉर्ट हेयरस्टाइल - ज़्यादातर लड़कियों को लंबे बाल पसंद होते हैं, लेकिन आपके लंबे बाल आपको अक्सर हाईट में छोटा दिखाते हैं। जबकि छोटे बाल कम कद वाली लड़कियों की नेक
लाइन को हाइलाइट करने में मदद करते हैं, जिससे उनकी हाइट लंबी दिखती है। वहीं, छोटे बाल आसानी से मैनेज भी किए जा सकते हैं।
यह भी पढ़ें : दुनिया में सांवला रंग माना जाता है बेहद अच्छा, इन 5 टिप्स को आजमाकर लड़कियों को बनाएं अपना दिवाना
5. बोल्ड कलर्स पहनें - आमतौर पर लड़कियों को बड़े प्रिंट्स पसंद करती हैं। लेकिन अगर बड़े प्रिंट्स की जगह बोल्ड कलर्स को कपड़ों में अहमियत दी जाए, तो ये छोटे कद को लंबा
दिखाने में मदद मिलती है। क्योंकि इससे आपका बॉडी शेप सही तरीके से उभर कर आता है।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS