Fashion Tips: गर्मी के दिनों में ऑफ शोल्डर ड्रेसेस से पाएं अट्रैक्टिव और बोल्ड लुक, इन स्टाइलिश टिप्स को करें फॉलो

फैशन (fashion) कभी पुराना नहीं होता है। बस समय के साथ इसे मॉडिफाई कर दिया जाता है। ऐसे में कई सालों के गैप के बाद एक बार फिर ऑफ शोल्डर ड्रेसेस (off shoulder dresses) काफी पसंद की जा रही हैं। ये ड्रेसेस देखने में काफी अट्रैक्टिव लगती हैं और इसे कैरी कर लडकियां काफी स्टाइलिश नजर आती हैं। अगर आप भी खुद को बोल्ड और स्टाइलिश लुक देना चाहती हैं तो इन्हें ट्राई कर सकती हैं। लेकिन इसे अपने लिए सेलेक्ट करने से पहले लेटेस्ट फैशन, ट्रेंड, कलर का ध्यान रखें। आज हम इस आर्टिकल में आपको फैशन एक्सपर्ट्स नीलोफर द्वारा बताए गए कुछ टिप्स (off shoulder dresses tips) शेयर करेंगे।
पिछली सदी के 80-90 के दशक में ऑफ शोल्डर ड्रेसेस, ब्यूटीफुल-अट्रैक्टिव लुक के लिए यंग वूमेन काफी पसंद करती थीं। उन दिनों कॉलेज गोइंग गर्ल्स भी स्पेशल ऑकेजन और पार्टीज में ऑफ शोल्डर ड्रेस कैरी करती थीं। अब एक बार फिर ऑफ शोल्डर ड्रेसेस का फैशन काफी पसंद किया जा रहा है। यही नहीं इन दिनों कई फिल्म सेलिब्रिटीज भी इवेंट्स में ऑफ शोल्डर ड्रेसेस में नजर आ जाती हैं। आप भी ऑफ शोल्डर वनपीस, टॉप, ब्लाउज को अपने वॉर्डरोब का हिस्सा बना सकती हैं।
कैसे करें पेयर
कॉलेज गोइंग गर्ल्स और यंग वूमेन टॉप, वन पीस या गाउन के तौर पर ऑफ शोल्डर ड्रेस कैरी कर सकती हैं। मिड एज की महिलाएं इसे चोली और ब्लाउज के रूप में कैरी कर सकती हैं। इस स्टाइल के आउअफिट को कई तरह के लोअर ड्रेस के साथ कैरी किया जा सकता है, जैसे स्कर्ट, पैंट। कॉलेज गोइंग लड़कियां, ऑफ शोल्डर टॉप को काफी पसंद करती हैं। इसे वे पैंट, ट्राउजर, स्कर्ट और जींस के साथ पेयर कर सकती हैं।
फिटिंग हो सही
आपकी ऑफ शोल्डर आउटफिट सुंदर हो, यह तो जरूरी है ही, साथ ही इसकी फिटिंग का सही होना उससे भी ज्यादा जरूरी है। ऐसी ड्रेस अगर फिट नहीं होगी तो आप अनकंफर्टेबल फील करेंगी। अगर आप ऑफ शोल्डर वन पीस पहन रही हैं तो यह घुटनों के जरा नीचे तक हो। ऐसी ड्रेस बहुत ज्यादा टाइट ना हो, इसका ध्यान रखें। अलग-अलग ड्रेस कैरी करते समय अलग-अलग फिटिंग स्टैंडर्ड पर ध्यान दिया जाना जरूरी है। अगर आप गाउन पहन रही हैं, तो अपर फिटिंग अच्छी होनी चाहिए। लेकिन कमर से बिल्कुल लूज ना हो, यह भी ध्यान रखें।
फैब्रिक-पैटर्न हो परफेक्ट
ऑफ शोल्डर स्टाइल यूं तो हर किस्म के फैब्रिक पर बनाया जाता है। लेकिन जॉर्जेट, क्रेप, साटन और मैट में ऐसी डिजाइन अधिक पसंद की जाती है। ऐसे में आप अपने पसंद या कंफर्ट को ध्यान में रखते हुए अपने लिए कोई सूटेबल फैब्रिक का ऑफ शोल्डर ड्रेस सेलेक्ट कर सकती हैं। जहां तक ऑफ शोल्डर ड्रेस में डिजाइंस, वैरायटी की बात है तो इसमें काफी ऑप्शंस आपको मिल जाएंगे। इसमें आप ए-लाइन और पेंसिल फिटेड ड्रेसेस भी सेलेक्ट कर सकती हैं।
कलर सेलेक्शन
ऑफ शोल्डर ड्रेसेस में आपको कलर्स की भी अच्छी रेंज मिलेगी। लेकिन इन्हें चूज करते समय ट्रेंड को ध्यान में रखना चाहिए। हालांकि कुछ खास कलर्स में ऑफ शोल्डर ड्रेसेस बहुत अच्छी लगती हैं, जैसे रेड, मैंगो यलो, बेबी पिंक और एक्वा ब्लू। ऑफ शोल्डर ड्रेसेस पेस्टल शेड और ब्राइट कलर्स में भी काफी पसंद की जाती हैं।
जब कैरी करें ऑफ शोल्डर ड्रेस तो इन बातों का जरुर रखें ध्यान
ऑफ शोल्डर ड्रेस कैरी करते हुए आपको कुछ बातों का ध्यान रखना जरूरी है। ड्रेस की लेंथ और फिटिंग सही हो, इसका ध्यान रखें। ऐसी ऑफ शोल्डर ड्रेस ना लें, जो आपके फिगर पर सूट ना करे। ऑफ शोल्डर पहनें तो ज्यादा मेकअप करने से भी बचें और बालों को बांधकर रखें। साथ ही इसके साथ कम से कम ज्वेलरी भी कैरी करें।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS