मीरा राजपूत के वीगन सिल्क काफ्तान लुक को आप भी करना चाहते हैं ट्राई तो खर्च करने होंगे इतने रुपए

Fashion Tips: बॉलीवुड एक्टर शाहिद कपूर (Shahid Kapoor) की पत्नी मीरा राजपूत कपूर (Mira Rajput Kapoor) सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती है। मीरा राजपूत को देसी लेबल और वीगन फैशन स्टेटमेंट के लिए जाना जाता है। दो बच्चों की मां अक्सर सोशल मीडिया (Social Media) पर अपनी शानदार फोटोज पोस्ट करती हैं, जिसमें वे वेगन और एथनिक फैशन को बढ़ावा देती हैं। हाल ही में उन्होंने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम (Mira Rajput Instagram) अकाउंट से कुछ मिरर सेल्फी पोस्ट की है।
इन फोटोज में चमकती त्वचा के साथ मीरा बहुत ही सुंदर नजर आ रही हैं। इस दौरान वह एक काफ्तान आउटफिट (Kaftan Outfit) में नजर आ रही हैं, जो कि बीच वेकेशन के लिए एकदम परफेक्ट है। इस पोस्ट को मीरा ने शुक्रवार को शेयर किया है। पोस्ट शेयर करते हुए उन्होंने लिखा, "सनशाइन की साइड साथ प्लीज।" मीरा के इस पोस्ट को लाखों लोगों ने लाइक किया है।
अगर आपको भी मीरा राजपूत का ये लुक पसंद आया है तो हम आपके लिए इस ड्रेस से जुड़ी सभी जानकारियां लेकर के आएं हैं। ये कढ़ाई वाली काफ्तान आउटफिट 'स्टूडियो वरेण्डा' (Studio Verandah) की लग्जरी लेबल की शेल्फ से हैं। इस ड्रेस में आपको हैंड बीडेड फ्लोरल पैटर्न, ऊंट और पाम ट्री प्रिंट दिखाई दे देगा, जो इस ड्रेस को काफी सुंदर बनाता है।
प्लंजिंग नेकलाइन, नॉच लैपल कॉलर, एक बटन-अप फ्रंट, फोल्ड कफ के साथ क्वार्टर लेंथ स्लीव्स, और हाई-लो एसिमेट्रिक हेमलाइन ने कफ्तान ड्रेस में ग्लैमर का टच जोड़ा। इसके अतिरिक्त, आउटफिट 100 प्रतिशत बायोडिग्रेडेबल प्लांट-वीगन सिल्क है, जो कि कॉटन लिंटर से बना एक रीजेनरेटेड सेल्युलोज फैब्रिक है। यह ड्रेस आपको 'स्टूडियो वरेण्डा' की ऑफिशियल वेबसाइट पर आसानी से मिल जाएगी। इसकी कीमत 695 यूएस डालर यानी आपको ये ड्रेस ₹51,797 की पड़ेगी।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS