अगर आप भी इंडियन कपड़ों में दिखना चाहते हैं लंबे तो ना दोहराएं ये 5 गलतियां

फैशन: आज के समय में कौन खूबसूरत नहीं लगना चाहता?, हर कोई चाहता है कि वो हर तरह के कपड़ों में आकर्षित लगे। क्योंकि कपड़े पहने का भी सही ढंग होता है। आप क्या पहनते हैं ये बहुत ज्यादा मायने रखता है लेकिन उससे भी ज्यादा अहम होता है कि आपने जो कपड़े पहने हैं आप उसे किस तरह से कैरी करते हैं।
पूरी दुनिया में जितने देश उतनी तरह के परिधान, इन्हीं में से एक है ट्रेडिशनल इंडियन अटायर (Traditional Indian clothing) जिसके विदेशी भी कायल हैं। इसलिए आज के समय में भारतीय परिधानों की डिमांड बहुत ज्यादा है। लेकिन कुछ महिलाएं भारतीय कपड़ों को लेकर काफी परेशान रहती हैं। इनमें खासकर वो महिलाएं हैं जिनकी लंबाई ज्यादा नहीं है। उन्हें अक्सर देखा जाता है कि वह कुछ ऐसा पहना चाहती हैं जिसमें वह लंबी लगे। जिसमें वह लोगों के बीच एक तरह का भ्रम पैदा करना चाहती हैं। लेकिन कई बार वह अपने आउटफिट्स के साथ अनजाने में कुछ ऐसी गलती कर बैठती हैं जिससे वह लंबी लगने की बजाय छोटी लगने लगती है।
ढीले कपड़ों से करें परहेज
जब कभी भी आप इंडियन आउटफीट्स कैरी करें तो सबसे पहले ध्यान रखें कि आपके आउटफीट्स आपकी बॉड़ी के हिसाब से हो। लेकिन फिटिंग का मतलब ये नहीं है कि आप बिल्कुल ही टाइट कपड़े पहनें। दरअसल आप जब भी कोई इंडियन ड्रेस ले तो वह कंधों से ढीली ना हो, उसके कंधें फिटिंग के हों।
बड़े और ज्यादा प्रिंट सही नहीं
इस बात में कोई शक नहीं है कि प्रिंट की भारतीय कपड़ों में काफी डिमांड है। लेकिन एक ही कपड़े में कई तरह के बड़े और ज्यादा प्रिंट वाले ड्रेस कैरी करने से भी आप शॉट दिख सकती हैं। लेकिन अगर आप छोटे और कम प्रिंट पहनेंगे तो आप लंबे लगेंगे।
इंडियन अटायर में दुपट्टे का रखें ध्यान
इंडियन अटायर में दुपट्टा ना सिर्फ आपकी ड्रेस पर चार चांद लगाता है बल्कि यह आपकी लंबाई को कम या ज्यादा दिखाने में भी बड़ा रोल निभाता है। इसलिए अगर आप इंडियन ड्रेसेस में लंबी दिखना चाहती हैं तो दुपट्टे को हमेशा साइड में कैरी करें।
लंबी ड्रेस में हेमलाइन का रखें ध्यान
वहीं ड्रेस की लंबाई भी निर्भर करती है आपके लुक पर। मतलब अगर आप इंडियन अटायर में परफेक्ट लुक चाहती हैं तो आपको अपनी ड्रेस में छोटी-छोटी चीजों के साथ ड्रेस की लंबाई पर भी ध्यान देना होगा। आप किसी भी तरह की लंबी ड्रेस पहने तो ध्यान रखें कि ड्रेस में हेमलाइन घुटनों पर या उसके नीचे तक ही हों ताकि जिससे आप लंबी दिख सकें।
सही ट्राउजर का चुनाव
जिस तरह आप सही कुर्ते का चुनाव करते हैं ठीक उसी तरह आप ट्राउजर का भी चुनाव करें। आप चौड़ी पैंट या ट्राउडर कैरी कर लोगों के बीच अपनी हाइट को लेकर भ्रम पैदा कर सकती हैं। दरअसल अगर आप प्लाजो या पैरलल जैसे लोअर पहनती हैं तो तुरंत छोड़ दें क्योंकि इससे आप शॉर्ट दिखती हैं।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS