Coffee Facepack: बिना पार्लर जाए कॉफी पाउडर से पाएं फैशियल जैसा निखार

Coffee Facepack: बिना पार्लर जाए कॉफी पाउडर से पाएं फैशियल जैसा निखार
X
Coffee Facepack: कॉफी स्किन (Skin) के लिए काफी अच्छी होती है। बॉलीवुड एक्ट्रेस आएदिन कॉफी फेसपैक(Coffee Facepack) के बारे में बताती हुई नजर आ रहे हैं। जिसके बाद से कॉफी फेसपैक सोशल मीडिया (Social Media) पर काफी चर्चा में है। वहीं आज हम आपको कॉफी से बने फेसपैक के बारे में बताने जा रहे हैं(Homemade Face Pack)।

ज्यादातर लोग कॉफी (Coffee) लोग पीने के शौकीन होते हैं। लिमिट में पी गई कॉफी सेहत के लिए नुकसानदायक नहीं होती है बल्कि स्किन के लिए काफी फायदेमंद होती है। वहीं कॉफी से बने फेस पैक(Coffee Facepack) लगाने से चेहरे पर ग्लो आता है। बी टाउन एक्ट्रेस सोशल मीडिया (Social Media) पर कॉफी से फेस मास्क के बारे में शेयर करती हुई नजर आ रहे हैं। इसी बीच आज हम आपको कॉफी फेस पैक बनाने का तरीका बताने जा रहे हैं(Homemade Facepack)। जिसे लगाकर आप फैशियल जैसा निखार पा सकती हैं। आइए जानते हैं कॉफी फैसपैक बनाने का तरीका।

स्क्रबिंग सामग्री

-कोकोनट ऑयल - 1 चम्मच

-कॉफी पाउडर - 1 चम्मच

ऐसे करें स्क्रबिंग

- कोकोनट ऑयल और कॉफी पाउडर को मिक्स करके स्मूद पेस्ट तैयार करें।

- अपने चेहरे को अच्छी तरह साफ करने के बाद कॉफी स्क्रब के साथ चेहरे की अच्छी तरह सफाई करें।

- 2 मिनट से ज्यादा स्क्रबिंग न करें।

पैक बनाने और लगाने का तरीका

- स्क्रब वाली कटोरी में ही 3-4 बूंद पानी डालें और बचे ऑयल को पानी के साथ अच्छी तरह मिक्स करें।

Also Read: सफेद बालों से हैं परेशान तो कॉफी का इस तरह करें इस्तेमाल

- अब इसमें 1 टीस्पून और कॉफी पाउडर मिक्स करें और तैयार पैक को चेहरे पर लगा लें।

- इस पैक को सूखने तक चेहरे पर लगा रहने दें।

- पैक का इस्तेमाल आप हफ्ते में 2 बार भी कर सकते हैं। ड्राई स्किन वालों के लिए यह एक बेस्ट पैक है।

Tags

Next Story