ब्यूटी एक्सपर्ट: ओवर नाइट स्किन केयर पाएं ग्लोइंग-फ्रेश स्किन

ब्यूटी एक्सपर्ट: ओवर नाइट स्किन केयर पाएं ग्लोइंग-फ्रेश स्किन
X
आप विंटर सीजन में दिन के समय अपनी स्किन की प्रॉपर केयर करती हैं। लेकिन आपकी स्किन हमेशा फ्रेश, ग्लोइंग बनी रहे, इसके लिए ओवर नाइट स्किन केयर करना भी बहुत जरूरी है। इसके लिए कुछ स्किन केयर टिप्स को फॉलो कीजिए।

मौसम कोई भी हो, स्किन को हमेशा प्रॉपर केयर की जरूरत होती है। सर्द मौसम में ऐसा करना और भी जरूरी हो जाता है। इस सीजन में रात के समय भी स्किन की प्रॉपर केयर पर ध्यान देना चाहिए। इससे आपकी स्किन सॉफ्ट, ग्लोइंग बनी रहेगी। सर्द मौसम में भी चेहरे पर निखार और दमक नजर आएगी।

मेकअप रिमूव करें

आपने दिनभर में जो मेकअप किया है, सबसे पहले उसे रिमूव करना जरूरी है। मेकअप रिमूवल के लिए आप दूध, बेबी ऑयल, कोकोनट ऑयल का इस्तेमाल कर सकती हैं। इसे हर स्किन टाइप पर यूज किया जा सकता है। इससे आपका मेकअप रिमूव हो जाएगा।

क्लींजिंग है जरूरी

मेकअप रिमूव करने के बाद फेस की अच्छे से क्लींजिंग करें। रात को क्लींजिंग करना बहुत फायदेमंद माना जाता है। क्लींजिंग करने से स्किन पर लगे पूरे दिन का डर्ट रिमूव हो जाता है। स्किन क्लीन हो जाती है। आप एल्कोहल फ्री क्लींजर का इस्तेमाल करें। जिससे फेस का पीएच बैलेंस डिस्टर्ब न हो।

टोनिंग

ओवर नाइट स्किन केयर के लिए फेस की अच्छे से टोनिंग करना भी बहुत जरूरी होता है। इसके लिए आप किसी हाइड्रेटिंग टोनर का इस्तेमाल करें। आप चाहें तो रोज वॉटर का भी इस्तेमाल कर सकती हैं। इससे फेस का पीएच बैलेंस मेंटेन रहता है।

अप्लाई करें सीरम

टोनिंग के बाद स्किन को अच्छे से मॉयश्चराइज किया जाता है। इसके लिए आप सीरम का इस्तेमाल करें। रात के समय मॉयश्चराइजर की जगह सीरम का इस्तेमाल करें। हर स्किन कंडीशन के लिए अलग सीरम यूज किया जाता है। अगर आपकी यूथफुल स्किन है तो आप विटामिन-सी सीरम का इस्तेमाल कर सकती हैं। इसमें टैन, पिगमेंटेशन को ठीक करने की कैपेबिलिटी होती है। एजिंग स्किन है तो विटामिन-ई सीरम का इस्तेमाल कर सकती हैं। यह फाइन लाइंस, रिंकल्स को रोकने में मदद करती है। आईब्रो, आइलैशेज के लिए कैस्टर ऑयल का इस्तेमाल कर सकती हैं।

इन्हें भी करें ट्राई

- अगर आपकी ड्राय स्किन है तो आप दूध से बनी नाइट क्रीम का इस्तेमाल कर सकती हैं। इससे आपकी स्किन सॉफ्ट, ग्लोइंग बनेगी।

- आप 3 चम्मच फेंटी हुई मलाई, आधा चम्मच गुलाब जल, आधा चम्मच ऑलिव ऑयल और आधा चम्मच ग्लिसरीन अच्छे से मिला लें। इसे सोने से पहले चेहरे पर लगा सकती हैं।

- ऑलिव ऑयल भी स्किन के लिए फायदेमंद होता है। आप 1 सेब को कद्दूकस कर लें, इसमें 1 चम्मच ऑलिव ऑयल, 2 चम्मच गुलाब जल मिलाकर पेस्ट तैयार कर लें। सोने से पहले रोजाना इससे चेहरे पर मसाज करें। इससे आपकी स्किन सॉफ्ट, ग्लोइंग बनेगी।

Tags

Next Story