Beauty Treatments : मुल्तानी मिट्टी और एलोवेरा नहीं होता हर स्किन के लिए बेस्ट, ये Home Remedies पहुंचा सकते हैं स्किन को नुकसान

Beauty Treatments : मुल्तानी मिट्टी और एलोवेरा नहीं होता हर स्किन के लिए बेस्ट, ये Home Remedies पहुंचा सकते हैं स्किन को नुकसान
X
Beauty Treatments : ग्लोइंग और क्लियर स्किन पाने के लिए लड़कियां मंहगे प्रोडक्ट के अलावा होमरेमिडीज (Home Remedies) भी ट्राइ करती हैं। क्योंकि ज्यादातर लोगों का मानना है कि प्राकृतिक चीजें स्किन के लिए हानिकारक नहीं होती हैं। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि ऐसा जरूरी नहीं कि घरेलू नुस्खे हर किसी के लिए लाभदायक हो। क्योंकि सभी की स्किन एक जैसी नहीं होती है।

Beauty Treatments : हर लड़की खूबसूरत दिखना चाहती है। ग्लोइंग और क्लियर स्किन पाने के लिए लड़कियां मंहगे प्रोडक्ट के अलावा होमरेमिडीज (Home Remedies) भी ट्राइ करती हैं। क्योंकि ज्यादातर लोगों का मानना है कि प्राकृतिक चीजें स्किन के लिए हानिकारक नहीं होती हैं। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि ऐसा जरूरी नहीं कि घरेलू नुस्खे हर किसी के लिए लाभदायक हो। क्योंकि सभी की स्किन एक जैसी नहीं होती है। ऐसा जरूरी नहीं कि जो चीज सामने वाले को सूट कर रही हो वो आपको भी करे। ऐसे में आज आपकी मदद के लिए आपको बताने जा रहे हैं कि घरेलू उपचार करते वक्त इंसान को किन बातों को ध्यान में रखना चाहिए। तो आइए जानते हैं इन खास बातों के बारे में।

मुल्तानी मिट्टी

ऑयली स्किन के लिए मुल्तानी मिट्टी अच्छी है। ड्राई स्किन पर मुल्तानी मिट्टी का यूज स्कनि को बेजान और ड्राई बनाता है।

एलोवेरा

एलोवेरा में औषधीए गुण पाए जाते हैं। जिस कारण ज्यादातर लोग इसका इस्तेमाल करते हुए नजर आते हैं। वहीं आपको बता दें कि कभी भी एलोवेरा को पौधे से तोड़कर सीधा स्किन पर यूज नहीं करना चाहिए। नहीं तो आपको एलर्जी, सूजन जैसी दिक्कत हो सकती है। क्योंकि एलोवेरा जेल में कुछ एसिडिक गुण भी पाए जाते हैं।

हल्दी

स्किन केयरक के लिए लड़कियां ज्यादातर हल्दी का यूज करती हैं। ड्राई स्किन वाली लड़कियों को हल्दी का यूज करने से बचना चाहिए। हल्दी के कारण आपकी स्किन काली हो सकती है। इसके साथ ही इससे आपको खुजली की भी दिक्कत हो सकती है।

नींबू

नींबू कई चीजों में फायदा पहुंचाता है, लेकिन इसके साथ ही इसके इस्तेमाल से आपको जलन और रैशेज की भी शिकायत हो सकती है। नींबू अम्लीय होता है। इसमें एक ऐसा केमिकल मौजूद होता है, जो स्किन को ब्लैक (Black) भी कर सकता है। नींबू का यूज ऑयली और नॉर्मल के लिए ठीक है, लेकिन ड्राई स्किन वालों को इसका इस्तेमाल करने से बचना चाहिए।

Also Read: बालों को सीधा स्ट्रेट करने के लिए नहीं पड़ेगी स्ट्रेटनर की जरूरत, अपनाने होंगे ये नेचुरल टिप्स

नारियल तेल

स्किन के लिए नारियल तेल एक अच्छा मॉइस्चराइजर है, लेकिन यह हर स्किन पर सूट नहीं करता है। इसका यूज करने से पहले आप एक पैच टेस्ट कर लें।

दही

ज्यादातर महिला निखार पाने के लिए दही का यूज करती हैं। आपको बता दें कि दही हर स्किन के लिए फायदेमंद नहीं होता है।

Tags

Next Story