Beauty Quest: चेहरे के हिसाब से करें बालों को स्टाइल, ब्यूटी एक्सपर्ट से जानें अपने सवालों के जवाब

Beauty Quest: चेहरे के हिसाब से करें बालों को स्टाइल, ब्यूटी एक्सपर्ट से जानें अपने सवालों के जवाब
X
Beauty Quest: आजकल लोग फिटनेस के साथ-साथ सौंदर्य के प्रति काफी सजग रहते हैं। अपने आप को खूबसूरत बनाने के लिए लोग महंगे कॉस्मेटिक्स से लेकर के एक्सपर्ट्स की सलाह भी लेते हैं। अपनी इस स्टोरी में हम लेकर आएं हैं आपके लिए ब्यूटी एक्सपर्ट भारती तनेजा से ब्यूटी टिप्स।

Beauty Quest: आजकल लोग फिटनेस (Fitness) के साथ-साथ सौंदर्य (Beauty Tips) के प्रति काफी सजग रहते हैं। अपने आप को खूबसूरत बनाने के लिए लोग महंगे कॉस्मेटिक्स (Expensive Cosmetics) से लेकर के एक्सपर्ट्स (Experts) की सलाह भी लेते हैं। अपनी इस स्टोरी में हम लेकर आएं आपके लिए ब्यूटी एक्सपर्ट (Beauty Expert) भारती तनेजा (Bharti Taneja) से कुछ आम सवालो के जवाब जिन्हें हमारे पाठकों ने पूछा है।

सवाल- मेरी उम्र 28 साल है। मेरे हेयर स्ट्रेट हैं, फेस गोल है। मुझे जल्द ही एक पार्टी अटेंड करनी है, इसके लिए प्लीज मुझे कोई अच्छा-सा हेयर स्टाइल सजेस्ट करें। -प्रिया, कोरिया

जवाब- आपको पार्टी अटेंड करनी है तो बेहतर है कि स्ट्रेट बालों को स्ट्रेट ही रहने दें। स्ट्रेट हेयर देखने में खूबसूरत लगते हैं। अगर आप कुछ स्पेशल करना चाहती हैं तो आजकल वाटरफॉल हेयर स्टाइल बहुत ट्रेंड में है। उसमें आप पतली-पतली चोटियां बना सकती हैं, खजूरी या फ्रेंच स्टाइल भी अपना सकती हैं। इस हेयर स्टाइल को बनाने का ट्यूटोरियल वीडियो यू-ट्यूब चैनल्स में मौजूद है। इस हेयर स्टाइल को फ्रंट के बालों पर ही अप्लाई करें। आप चाहें तो पार्टिशन करके आगे के बालों को कर्ल करके भी कुछ नया हेयरस्टइल ट्राई कर सकती हैं। इस तरह का हेयर स्टाइल भी काफी पसंद किया जा रहा है।

सवाल- मेरी उम्र 22 साल है। मैं नेल एक्सटेंशन करवाना चाहती हूं। इसके लिए कोई अच्छा-सा डिजाइन सजेस्ट करिए। इसके साथ ही कुछ ऐसे टिप्स दीजिए, जिससे नेल एक्सटेंशन लंबे समय तक टिका रहे। -अनामिका, जशपुर

जवाब- नेल्स एक्सटेंशन में दो ऑप्शन होते हैं, पहला फ्रेंच नेल्स एक्सटेंशन और दूसरा नॉर्मल नेल्स एक्सटेंशन। फ्रेंच नेल्स एक्सटेंशन एवरग्रीन है। आप चाहें तो इसे करा सकती हैं। लेकिन इसे करवाने से पहले नेल्स के शेप का ध्यान जरूर रखें। आजकल आगे से ट्राइएंगल शेप फैशन में है। अगर आप लॉन्ग लास्टिंग नेल एक्सटेंशन चाहती हैं, तो राउंड या ओवल शेप ट्राई कर सकती हैं। इस शेप के नेल एक्सटेंशन लंबे समय तक टिके रहते हैं। आप चाहें तो इसके ऊपर नेल आर्ट भी करवा सकती हैं या फिर नेल पॉलिशिंग करवा सकती हैं। इससे आपके नेल्स मजबूत बने रहेंगे। इन दिनों पर्मानेंट नेल पॉलिश का भी ट्रेंड है। आप चाहें तो अपनी पसंद के अकॉर्डिंग इस ऑप्शन को भी चुन सकती हैं।

सवाल- मेरी उम्र 35 वर्ष है। मौसम बदलते ही मेरी आंखों के नीचे डार्क स्पॉट्स बढ़ जाते हैं, जिससे स्किन काफी डस्की नजर आती है। इससे छुटकारा पाने के लिए मैं क्या करूं? -रूपा, रायपुर

जवाब- मौसम बदलने की वजह से कई महिलाओं की आंखों के नीचे डार्क स्पॉट्स हो जाते हैं। ऐसा मौसम की ड्राईनेस की वजह से होता है। इससे बचने के लिए अपनी आइज के चारों ओर मसाज करें। मसाज करने के लिए गोल्ड ऑयल यूज कर सकती हैं। यह ऑयल ना सिर्फ काले घेरे को कम करता है बल्कि रिंकल्स में भी कमी आती है। अगर आपके घर में गोल्ड ऑयल नहीं है, तो आल्मंड ऑयल का यूज कर सकती हैं। आल्मंड ऑयल में थोड़ा-सा केसर या ऑरेंज ऑयल मिक्स कर लें। इससे आंखों के नीचे मसाज करें। मसाज करने के लिए रिंग फिंगर का यूज करें। दरअसल, आइज के नीचे हार्ड मसाज नहीं करनी चाहिए। रिंग फिंगर से हार्ड मसाज नहीं होती है, जो आइज के लिए परफेक्ट है।

सवाल- मेरी उम्र 27 साल है। प्लीज मुझे बताएं कि अपनी स्किन टोन के अकॉर्डिंग फाउंडेशन कैसे चूज करते हैं? -रुचिका, जबलपुर

जवाब- आमतौर पर महिलाओं के स्किन टोन पर यलो, पीच जैसे फाउंडेशन ज्यादा मैच करते हैं। इसलिए आप भी इनमें से कोई चूज करें लेकिन व्हाइट फाउंडेशन से बचें। इस कलर का फाउंडेशन स्किन पर अलग ही नजर आता है। यह सही है कि अपनी स्किन टोन के अकॉर्डिंग ही फाउंडेशन लेना चाहिए। नॉर्मल लाइट में अपनी स्किन पर फाउंडेशन लगाकर चेक करें तो उससे आपको अपनी स्किन टोन का सही-सही पता चल जाएगा। वैसे तो आजकल ज्यादातर कॉस्मेटिक शॉप्स में ब्यूटी एक्सपर्ट मिल जाते हैं, जो आपकी स्किन टोन जानने में हेल्प कर सकते हैं।

Tags

Next Story