Beauty Quest: गर्मी में त्वचा और बालों से संबंधित समस्याओं से हैं परेशान, यहां मिलेंगे आपके सवालों के जवाब

Beauty Quest: गर्मी में त्वचा और बालों से संबंधित समस्याओं से हैं परेशान, यहां मिलेंगे आपके सवालों के जवाब
X
गर्मियां शुरू होते ही अपने साथ पसीना, मुहांसे, दाने और रूखे बाल जैसी न जानें कितनी ही समस्याएं लेकर आती है। इस मौसम में हमारे मन में त्वचा और बालों से रिलेटेड कई सारे सवाल घूमते हैं। यहां हम आपके लिए लेकर आए हैं, ब्यूटी एक्सपर्ट से त्वचा और बालों से संबंधित आम सवालों के जवाब...

Beauty Quest: गर्मियां (Summer) शुरू होते ही अपने साथ पसीना, मुहांसे, दाने और रूखे बाल जैसी न जानें कितनी ही समस्याएं (Problems) लेकर आती है। इस मौसम में हमारे मन में त्वचा और बालों से रिलेटेड कई सारे सवाल घूमते हैं, या फिर यूं कह लें कि इन समस्याओं का समाधान हम किसी एक्सपर्ट से चाहते हैं। अगर आपके मन में भी त्वचा और बालों से जुड़े कोई सवाल (Skin and Hair Related Question) हैं, तो हमारी इस स्टोरी में आपको उनके जवाब मिल जाएंगे। यहां हम आपके लिए लेकर आए हैं ब्यूटी एक्सपर्ट (Beauty Expert) भारती तनेजा (Bharti Taneja) से त्वचा और बालों से जुड़े हमारे पाठकों के कुछ आम सवालों के जवाब...

सवाल- मेरी उम्र 28 साल है। गर्मी के मौसम में मैं जब मेकअप करती हूं तो पसीने की वजह से मेकअप खराब हो जाता है। कृपया बताएं कि मेरा मेकअप खराब ना हो, इसके लिए मैं क्या कर सकती हूं?

सुनीता, दुर्ग

जवाब- गर्मी के मौसम में पसीना बहुत ज्यादा आता है इसलिए मेकअप जल्दी खराब हो जाता है। आप इन दिनों मेकअप करने से पहले स्किन टोनर का यूज करें। स्किन टोनर लगाने के बाद पोछें नहीं, इसे अपने आप सूखने दें। स्किन टोनर नहीं है तो आप बर्फ का भी यूज कर सकती हैं। बर्फ के टुकड़े को मलमल के कपड़े में लपेटें। अब इसे चेहरे पर कुछ देर तक अच्छी तरह घिसें। इसके बाद फेस को अपने आप सूखने दें। इससे आपकी स्किन के पोर्स बंद हो जाते हैं, जिस वजह से मेकअप लॉन्ग लास्टिंग होता है। अगर आपकी स्किन ऑयली है तो आप होम मेड पैक लगा सकती हैं। इसे बनाने के लिए एक चम्मच कैलेमाइन पावडर, एक चम्मच मुल्तानी मिट्टी और एक चम्मच टमाटर का गूदा लें। इन्हें आपस में अच्छी तरह मिला लें। अब इस मिश्रण को चेहरे पर लगाएं। आधा घंटा चेहरे पर लगा रहने दें। इसके बाद फेस वॉश कर लें। इससे आपकी स्किन ड्राय हो जाएगी और त्वचा में निखार भी आ जाएगा। इसके बाद मेकअप करने से यह लंबे समय तक टिका भी रहता है। इसके साथ ही यह ध्यान रखें कि आप जो भी मेकअप प्रोडक्ट यूज कर रही हैं, वो वॉटर प्रूफ होने चाहिए। ऑयल बेस्ड मेकअप प्रोडक्ट इस सीजन के लिए सही नहीं होते हैं। इसके यूज से स्किन ऑयली होती है, जिससे मेकअप जल्दी निकल जाता है।

सवाल- मेरी उम्र 22 साल है। मेरी स्किन का कॉम्पलेक्शन डस्की है, गर्मियों में मैं कौन सी डे-क्रीम यूज करूं?

चारू, सरगुजा

जवाब- सबसे पहले जान लें कि स्किन कॉम्पलेक्शन का क्रीम सेलेक्शन से कोई रिलेशन नहीं होता है। इसके बजाय आपको अपनी स्किन टाइप का ध्यान रखने की जरूरत है। ऑयली और नॉर्मल स्किन पर मॉयश्चराइजिंग क्रीम यूज करें, ड्राय स्किन के लिए थिक क्रीम यूज करें। गर्मी के दिनों में एसपीएफ यानी सनस्क्रीन वाली क्रीम का ही यूज करें। सनस्क्रीन तीन से चार घंटे तक ही इफेक्टिव रहती है। अगर आप ज्यादा देर के लिए घर से बाहर रहती हैं तो आप चार घंटे बाद दोबारा फेस को वॉश करके सनस्क्रीन लगाएं। ध्यान रखें कि सनस्क्रीन में मॉयश्चराइजर जरूर हो। यह स्किन को प्रोटेक्ट करती है, टैनिंग से बचाती है और स्किन ग्लो करती है।

सवाल- मेरी उम्र 31 साल है। मेरे बाल काफी ड्राय हैं। गर्मी में पसीने की वजह से बाल और भी ज्यादा रूखे हो जाते हैं। कृपया बताएं कि बालों की स्मूदनिंग के लिए क्या करूं?

विमला, महासमुंद

जवाब- गर्मियों में पसीने की वजह से बाल ड्राय हो जाते हैं। इन दिनों जब भी आपको लगे कि आपके बाल ड्राय हो रहे हैं, तो उन्हें वॉश करने के बाद कंडीशनर जरूर लगाएं। ध्यान रखें कि इन दिनों अलग किस्म का कंडीशनर यूज किया जाना चाहिए। इसे आप घर में भी तैयार कर सकती हैं। इसके लिए आप एक मग पानी में एक चम्मच सिरके या एक चम्मच नीबू का रस डालें। हेयर वॉश करने के बाद इस मिश्रण से बाल धो लें। इससे बालों की ड्रायनेस कम होगी और अच्छी तरह कंडीशनिंग भी हो जाएगी। अगर आप स्मूदनिंग कराना चाहती हैं, तो इस सीजन में ये काफी अच्छा ऑप्शन रहेगा। इससे बाल सॉफ्ट, स्ट्रेट और स्मूद भी हो जाएंगे।

सवाल- मेरी उम्र 40 साल है। मेरे सिर में हाल के दिनों में बहुत ज्यादा डैंड्रफ हो गए हैं। इस वजह से सिर में खुजली बहुत होने लगी है। इससे बचने के लिए कोई उपाय बताएं?

विधि, बिलासपुर

जवाब- आप अपने बालों को क्लीन रखें। बाल जितने गंदे होते हैं, उतना ही उसमें डैंड्रफ की प्रॉब्लम होती है। सिर में डैंड्रफ की वजह से खुजली भी रहती है। आप हेयर वॉश के लिए एंटी डैंड्रफ शैंपू का यूज कर सकती हैं। हेयर वॉश करने से पहले आप अपने बालों को अच्छी तरह कॉम्ब करें। अच्छी तरह कंघी करने से सिर की काफी गंदगी निकल जाती है। इसके बाद शैंपू करें। शैंपू करने के लिए एक मग में पानी लें, उसमें शैंपू घोल लें। इससे शैंपू माइल्ड हो जाएगा। इस शैंपू से हेयर वॉश करें। इसके बाद कंडीशनर का भी यूज करें। जहां तक घरेलू उपचार की बात है, आप घर में अदरक का या सेब के रस से हेयर वॉश कर सकती हैं। आप चाहें तो अपनी हेयर लेंथ के अनुसार अदरक और सेब का रस मिला लें। इसे बालों पर लगा लें। आधा घंटा लगे रहने दें। इसके बाद हेयर वॉश कर लें। इस तरह बालों के डैंड्रफ खत्म हो जाएंगे। इसके साथ ही आप अपने तौलिया, तकिए के लिहाफ को भी अच्छी तरह साफ रखें। ध्यान रखें डैंड्रफ से छुटकारा पाने के लिए साफ-सफाई बहुत जरूरी है।

Tags

Next Story