शहनाज हुसैन के ये Beauty Tips अपनाएंगी तो गर्मियों में भी रहेगी खिली खिली स्किन

शहनाज हुसैन के ये Beauty Tips अपनाएंगी तो गर्मियों में भी रहेगी खिली खिली स्किन
X
गर्मियों में स्किन से जुड़ी कई समस्याएं होने का डर रहता है। इस मौसम में खानपान के साथ साथ स्किन केयर रूटीन को बदलने की भी खास जरूरत होती है। जिससे आपकी स्किन सॉफ्ट और ग्लोइंग बने रहे। इसी बीच आज हम आपकी मदद के लिए कुछ शानदार टिप्स लेकर आए हैं। जिसे अपनाकर आप गर्मियों में भी ग्लोइंग स्किन पा सकते हैं।

गर्मियां शुरू हो चुकी हैं। इस मौसम में स्किन का खास ध्यान रखना पड़ता है। क्योंकि गर्मियों में स्किन से जुड़ी कई समस्याएं होने का डर रहता है। इस मौसम में खानपान के साथ साथ स्किन केयर रूटीन को बदलने की भी खास जरूरत होती है। जिससे आपकी स्किन सॉफ्ट और ग्लोइंग बने रहे। इसी बीच आज हम आपकी मदद के लिए कुछ शानदार टिप्स लेकर आए हैं। जिसे अपनाकर आप गर्मियों में भी ग्लोइंग स्किन पा सकते हैं। तो आइए जानते हैं इन टिप्स के बारे में।

इस मौसम में सूरज की अल्ट्रावयलेंट किरणों के कारण टैनिंग और सनबर्न की दिक्कत होने लगती है। ऐसे में स्किन रूखी, बेजान और मुरझाई नजर आने लगती है। इससे बचने के लिए आप सनस्क्रीन का यूज कर सकती हैं। आपको मार्केट में तरह तरह के सनस्क्रीन मिल जाएंगे। वहीं आप चाहें तो स्किन के हिसाब से फेशियल करवा सकती हैं। ड्राई स्किन वाले दिन में एक बार ही स्क्रब करें। इससे आपकी डेड स्किन निकल जाएगी और स्किन में ग्लो आएगा।

अगर आपको किसी काम के वजह से बाहर जाना पड़ रहा है तो आप शाम को बर्फ से फेस की मसाज करें। इससे आपको सनबर्न की परेशानी से राहत मिलेगीष गर्मियों में स्किन पर सनबर्न के नुकसान को कम करने के लिए आप ताजे और ठंडे पानी से दिन में 2 बार फेस जरूर धोएं।

Also Read: शहनाज हुसैन ने बताया गर्मियों के लिए कौन सा Perfume है बेस्ट

बहुत असरदार हैं ये टिप्स

- आप चाहें तो फेस धोने के बाद टमाटर के रस में नींबू का रस मिक्स करके मसाज कर सकते हैं।

- गुलाब जल में तरबूज का रस मिक्स करके 20 मिनट के लिए फेस पर लगाए। तय समय के बाद चेहरा पानी से धो लें।

- चावल में दही मिक्स करके स्क्रब करें और 20 मिनट फेस पर लगाकर पानी से धो लें।

- एक चम्मच शहद में दो चम्मच नींबू का रस मिक्स करें और इससे फेस की मसाज करें। ऐसा करने से सनबर्न की परेशानी दूर होती है।

Tags

Next Story