Beauty Tips: हर स्किन टाइप के लिए गुणकारी है शहद, बेदाग और चमकती त्वचा के लिए ट्राई करें ये फेस मास्क

Beauty Tips: शहद (Honey) एक चिपचिपा और मीठा पदार्थ है जिसमें हमारी स्किन और हेल्थ (Skin and Health Care) के लिए ढेर सारे गुण पाए जाते हैं। यह एंटीसेप्टिक, एंटी-बैक्टीरियल, एंटी-इंफ्लेमेटरी और एंटीऑक्सीडेंट गुणों से भरपूर होता है। यह त्वचा और बालों की देखभाल (Skin and Hair Care) के लिए काफी अच्छा घटक है। शहद बनाने की अनूठी प्रक्रिया इसे कॉस्मेटिक उपयोग जैसे कि मुंहासों को साफ करना, दाग-धब्बों को ठीक करना और त्वचा की रंगत निखारना के लिए विशेष रूप से मूल्यवान बनाती है।
कच्चा शहद (Raw Honey) आपकी त्वचा के लिए फायदेमंद घटकों से भरा होता है, खासकर अगर आपको मुंहासे या ऑटोइम्यून त्वचा की स्थिति जैसे एक्जिमा या सोरायसिस है। यहां तक कि आपकी त्वचा पर शहद लगाने से भी कैंडिडा अतिवृद्धि को नियंत्रित किया जा सकता है। इसके साथ ही ये आपकी त्वचा पर बैक्टीरिया को संतुलित करने में मदद करता है, जो इसे एक्ने को ठीक करने के लिए एक बेहतरीन प्रोडक्ट बनाते हैं। इसके अलावा कच्चा शहद एक नेचुरल एक्सफोलिएटर है, इसे स्किन पर लगाने से सूखी एवं सुस्त त्वचा हट जाती है और नीचे की त्वचा की नई सेल्स सामने आती हैं। यहां हम आपको शहद के फेस मास्क बनाना सिखाएंगे जो हर टाइप की स्किन के लिए उपयोगी है।
ग्लीसरीन और शहद
एक चम्मच शहद में 2-3 बूंदे ग्लीसरीन की डालें और एक चुटकी हल्दी मिलाएं। इसे अच्छे से मिक्स करने के बाद इसे अपने चेहरे पर लगाएं और 15 मिनट के लिए सूखने दें। जब ये सूख जाए तो इसे हल्के गर्म पानी से धो लें। इस फेस पैक का हफ्ते में दो बार इस्तेमाल करने से आपकी स्किन नेचुरल ग्लो करने लगेगी।
शहद और ओटमील
1 बड़े चम्मच ओटमील में, 1 छोटा शहद और 2 छोटे चम्मच दूध मिलाएं और 10 मिनट के लिए अलग रख दें। अब इस मिश्रण को हल्के हाथों से अपने चेहरे पर 5 मिनट के लिए मलें। इसे 20 मिनट के लिए छोड़ दें और फिर हल्के गर्म पानी से धो लें। हफ्ते में दो बार इसका प्रयोग करने से आपकी बेदाग और निखरी नजर आएगी।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS