Beauty Tips: एक्ने से छुटकारा पाने में Tea Tree Oil करेगा आपकी मदद, जानिए कैसे करना है इसका इस्तेमाल

Beauty Tips: टी ट्री प्लांट (Tea Tree Plant) और आम ब्लैक और ग्रीन टी (Black or Green Tea) जो आप पीते हैं एक जैसे नहीं हैं। टी ट्री ऑयल से स्किन की कई सारी कंडीशन (Skin Condition) के इलाज के लिए इसका इस्तेमाल किया जाता है। इसके एंटीबैक्टीरियल (Antibacterial) और एंटी-एलर्जी (Anti Allergy) गुणों के कारण, आप मुंहासे, फोड़े और अन्य स्किन इंफेक्शन के लिए टी ट्री ऑयल (Tea Tree Oil) का उपयोग कर सकते हैं। इसके एंटीसेप्टिक (Antiseptic) गुण मुंह, गले और कान के इंफेक्शन से लड़ने में भी मदद करते हैं। टी ट्री ऑयल को आमतौर पर नींबू, लैवेंडर, एलोवेरा, विच हेज़ल, और नारियल, जैतून और बादाम जैसे तेलों के साथ मिलाकर त्वचा के लिए कई प्रकार के सौंदर्य उपचार तैयार किए जाते हैं। यहां हम आपको एक्ने से छुटकारा दिलाने के लिए टी ट्री ऑयल के कुछ उपायों के बारे में बता रहे हैं।
टी ट्री ऑयल और एलोवेरा जेल
मुंहासों के स्पॉट ट्रीटमेंट के लिए दो चम्मच एलोवेरा जेल में 1 चम्मच टी ट्री ऑयल मिलाएं। मिश्रण को कांच की शीशी में भरकर रख लें। अपना चेहरा धोने के बाद, दिन में दो बार क्यू-टिप या कॉटन ईयरबड से इसे चेहरे पर लगाएं। आप एलोवेरा की जगह पानी, नारियल तेल या बादाम के तेल का भी इस्तेमाल कर सकते हैं।
क्ले और टी ट्री ऑयल फेस मास्क
गुलाब जल के साथ क्ले पाउडर में टी ट्री ऑयल की 2-3 बूंदें मिलाएं। अपने चेहरे पर एक पतली परत लगाएं और सूखने दें। ठंडे पानी से धो लें, और पानी आधारित नींव के साथ पालन करें। ऐसा हफ्ते में दो बार करें इसे आपको ऑयली स्किन से राहत मिलेगी और एक्ने की समस्या भी खत्म हो जाएगी।
टी ट्री ऑयल, जोजोबा ऑयल और टमाटर फेस मास्क
3 बूंद टी ट्री ऑयल, 1 टीस्पून जोजोबा ऑयल और आधा टमाटर का गूदा मिलाएं। अपने चेहरे पर इसे लगाएं और 10 मिनट के बाद गुनगुने पानी से धो लें। ये फेस मास्क आपको ऑयली स्किन और एक्ने की समस्या से छुटकारा दिलाएगा।
टी ट्री ऑयल, लैवेंडर ऑयल और चावल के आटे का स्क्रब
आधा कप चावल को पीसकर बहुत महीन पाउडर बना लें। चावल के आटे में 2-3 बड़े चम्मच जैतून का तेल और 1 बड़ा चम्मच अरंडी का तेल मिलाएं। अरंडी का तेल एक कसैला है जो आपकी ग्रंथियों द्वारा स्रावित तेल को नियंत्रित करने में मदद करता है। टी ट्री ऑयल की 3-4 बूंदें और लैवेंडर ऑयल मिलाएं। आप हफ्ते में दो बार इस स्क्रब का प्रयोग करें। ये आपकी त्वचा को निखारने के साथ साथ उस पर से ऑयल को कम करेगा जिससे एक्ने की समस्या खुद ब खुद ठीक हो जाएगी।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS