Beauty Tips: इन होममेड फेस पैक के साथ करें त्वचा की देखभाल, स्किन नजर आएगी एक दम खिली-खिली

Beauty Tips: इन होममेड फेस पैक के साथ करें त्वचा की देखभाल, स्किन नजर आएगी एक दम खिली-खिली
X
Beauty Tips: ग्लोइंग स्किन हर किसी की चाहत होती है, इसके लिए महिलाएं कई जतन भी करती है। लेकिन कई बार मौसम, प्रदूषण और खराब लाइफस्टाइल के कारण हमारी स्किन डल नजर आने लगती है। अपनी इस स्टोरी में हम आपके लिए लेकर आएं है कुछ होममेड फेस पैक ...

Beauty Tips: हम सभी चाहते हैं कि हर सीजन में हमारी स्किन ग्लोइंग (Glowing Skin) बनी रहे। लेकिन बढ़ते टेंप्रेचर और प्रदूषण की वजह से कई बार स्किन डल नजर आने लगती है। ऐसे में स्किन को ग्लेाइंग बनाए रखने के लिए कुछ होममेड फेस पैक्स (Home Made Face Packs) का यूज कर सकती हैं।

ऑरेंज पावडर-दही

सबसे पहले आप संतरे के छिलके को धूप में सुखाकर उन्हें पीसकर पावडर बना लें। आप चाहें तो ऑरेंज पील पावडर मार्केट से भी खरीद सकती हैं। पेस्ट तैयार करने के लिए एक चम्मच ऑरेंज पील पावडर में दो चम्मच दही मिक्स करें। इसे अच्छी तरह से मिक्स करके पेस्ट तैयार कर लें। इसके बाद इस पेस्ट को चेहरे पर लगा लें। 20 मिनट तक लगे रहने दें। इसके बाद फेस वॉश कर लें। इससे आपकी स्किन क्लियर, फ्रेश और टोंड होती है। साथ ही ग्लोइंग भी नजर आएगी।

चंदन-दूध-बादाम

चंदन हमारी स्किन के लिए बहुत ही यूजफुल है। इसे अप्लाई करने से स्किन फ्रेश होती है। जबकि बादाम में विटामिन ई होता है, जो स्किन को सॉफ्ट बनाता है और स्किन टोन को भी एन्हैंस करता है। इस पेस्ट को बनाने के लिए थोड़ा सा चंदन पावडर, एक घंटे तक गर्म दूध में भीगा-छिला रखा बादाम और दो चम्मच दूध लें। इसे आपस में पीस-मिलाकर गाढ़ा सा पेस्ट तैयार कर लें। इस पेस्ट को चेहरे पर लगाएं। पेस्ट सूखने पर अपने चेहरे को सादे पानी से धो लें। इस फेस पैक से आपके चेहरे पर निखार आएगा।

स्ट्रॉबेरी फेस पैक

स्ट्रॉबेरी भी फेस स्किन के लिए बहुत फायदेमंद है। इसका फेस पैक तैयार करने के लिए एक स्ट्रॉबेरी के पल्प को अच्छी तरह मसल लें। इतना मसलें ताकि इससे एक पेस्ट तैयार हो जाए। तैयार पेस्ट को चेहरे पर लगाएं। सूखने पर अपने फेस को गुलाब जल (रोज वॉटर) से धो लें। इससे चेहरे का रंग निखरता है और त्वचा चमकदार नजर आती है।

Tags

Next Story