Beauty Tips: Puffy Eye Bags से हैं परेशान तो आजमाएं ये घरेलू नुस्खे, मिलेंगे बेहतर रिजल्ट्स

Beauty Tips: कई बार जब आप सुबह उठती हैं तो आपकी आंखो के नीचे और ऊपर सूजन आ जाती है, जिसे अंग्रेजी में पफी आई बैग्स (Puffy Eye Bags) कहते हैं। ये सूजन ठीक से न सो पाने, या फिर एक्स्ट्रा नमक लेने के कारण हो सकता है। जब तक ये समस्या जेनेटिक (Genetic) नहीं है तब तक आप डेली रुटीन में बदलाव लाकर (Changes in Daily Routine) और त्वचा की ठीक तरह से देखभाल (Skin Care) करके अपनी स्किन को डी-पफ (Skin D-Puff) करने का काम कर सकते हैं। अपनी इस स्टोरी में हम आपको आंखो की सूजन कम करने के कुछ घरेलू उपाय (Home Remedies for Puffy Eye Bags) बताएंगे। जिन्हें अगर आप अपने डेली रुटीन में शामिल करेंगी तो आपको इस समस्या से निजात मिल जाएगी।
ग्रीन टी बैग्स
2 यूज्ड ग्रीन टी बैग्स को एक कप पानी में एक मिनट के लिए भिगो दें और फिर इसे कम से कम 6 घंटे के लिए फ्रिज में रख दें। अब अपनी आंखें बंद करें और ठंडे टी बैग्स को अपनी आंखों पर 15 मिनट के लिए रखें। टी बैग्स को हटा दें और अपनी आंखों को ठंडे पानी से धो लें।
आलू
एक आलू को छीलकर पतली स्लाइस में काट लें। कुछ टुकड़ों को एक घंटे के लिए फ्रिज में रख दें। अपनी आंखें बंद करें और ठंडी स्लाइस को अपनी आंखों पर रखें। इसे 15 मिनट के लिए छोड़ देने के बाद, पानी से धो लें।
एलोवेरा जेल
एलोवेरा की ताजा पत्ती से जेल निकालकर एक बाउल में निकाल लें और एक घंटे के लिए फ्रिज में रख दें। अब इस ठंडे जेल को अपने आई बैग्स पर लगाएं और 10 मिनट के लिए छोड़ दें फिर इसे ठंडे पानी से धो लें।
नारियल तेल
एक कटोरी में, 1 बड़ा चम्मच एक्स्ट्रा वर्जिन कोकोनट ऑयल और 1 बूंद लैवेंडर एसेंशियल ऑयल मिलाएं। अपनी उंगलियों का उपयोग करके, अपनी आंखों के नीचे के क्षेत्र पर इस मिश्रण की मालिश करें और इसे रात भर लगा रहने दें। सुबह, अपने चेहरे को माइल्ड क्लींजर से धो लें।
बेकिंग सोडा
एक कप गर्म पानी में 1 बड़ा चम्मच बेकिंग सोडा मिलाएं। इसे अच्छे से हिलाएं। अब 2 कॉटन पैड को घोल में भिगो दें और फिर अतिरिक्त पानी निकाल दें। इन पैड्स को अपनी आंखों पर 10 मिनट के लिए रखें। पैड हटा दें और अपनी आंखों को पानी से धो लें। इसके बाद अपनी आंखो को मॉइस्चराइज करना न भूलें।
नोट: यहां दी गई जानकारी सामान्य ज्ञान पर आधारित है, इन्हें फॉलो करने से पहले एक बार एक्सपर्ट की सलाह अवश्य लें।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS