Beauty Tips: पार्टी के लिए हो रहीं हैं लेट तो इन प्रोडक्ट्स के साथ खुद को करें Instant Ready

Beauty Tips: पार्टी के लिए हो रहीं हैं लेट तो इन प्रोडक्ट्स के साथ खुद को करें Instant Ready
X
Beauty Tips: कई बार अचानक आपको किसी के घर जाना होता है या फिर पार्टी अटेंड करने के लिए जल्दी रेडी होना होता है। ऐसी सिचुएशन में प्रॉपर मेकअप के लिए टाइम नहीं मिलता, ऐसे में आप इंस्टेंट मेकअप कर झटपट रेडी हो सकती हैं।

Beauty Tips: कई बार अचानक आपको किसी के घर जाना होता है या फिर पार्टी अटेंड (Party Attend) करने के लिए जल्दी रेडी (Instant Ready) होना होता है। ऐसी सिचुएशन में प्रॉपर मेकअप (Proper Makeup) के लिए टाइम नहीं मिलता। लेकिन बिना मेकअप के लुक अपीलिंग (Appealing Look) नजर नहीं आता है। ऐसी कंडीशन के लिए अपने मेकअप किट (Makeup Kit) में कुछ इंस्टेंट मेकअप प्रोडक्ट्स (Instant Makeup Products) रख सकती हैं। इनकी हेल्प से आप कुछ ही मिनट में मेकअप रेडी हो सकती हैं। इन प्रोडक्ट्स के बारे में जानिए। यहां हम बताएंगे कैसे आप प्रोडक्ट्स-स्टेप्स की हेल्प से आप इंस्टेंट मेकअप कर झटपट रेडी हो सकती हैं।

प्राइमर (Primer)

इंस्टेंट मेकअप करने के लिए सबसे पहले प्राइमर अप्लाई करें। इसकी हेल्प से मेकअप लॉन्ग लास्टिंग बनता है। साथ ही आपकी स्किन टोन को नेचुरल लुक भी मिलता है। इसलिए अपनी किट में प्राइमर जरूर रखें।

आईशैडो (Eyeshadow)

इंस्टेंट रेडी होने के लिए आईशैडो बहुत हेल्पफुल प्रोडक्ट है। इसलिए अपनी मेकअप किट में बेसिक कलर्स वाले आईशैडोज भी रखें और झटपट रेडी होने के लिए अपनी अपर आईलिड्स पर आईशैडो से टचअप कर सकती हैं।

काजल (Kajal)

काजल के बिना मेकअप लुक कंप्लीट नहीं होता है। इसलिए अपने इंस्टेंट मेकअप किट में काजल पेंसिल रखना ना भूलें। आप ऑकेजन के अकॉर्डिंग लाइट या डार्क शेड काजल लगा सकती हैं। इससे बहुत कम टाइम में ही आंखों को खूबसूरत लुक दे सकती हैं।

लिपस्टिक-लिप लाइनर (Lipstick- Lip Liner)

लिप्स पर लिपस्टिक लगाने में भी ज्यादा टाइम नहीं लगता है लेकिन इससे पहले लिप लाइनर का यूज करें। इससे लिप्स को प्रॉपर शेप मिलता है, लिपस्टिक फैलती नहीं है और लंबे समय तक टिकी रहती है। लिप लाइनर लगाने के बाद लिपस्टिक फिल करें।

लेखक- सुमन (Suman)

Tags

Next Story