Beauty Tips: सॉफ्ट-ग्लोइंग स्किन के लिए Jade Facial Roller कितना है सही, जानिए क्या कहते हैं एक्सपर्ट

Beauty Tips: सॉफ्ट-ग्लोइंग स्किन के लिए Jade Facial Roller कितना है सही, जानिए क्या कहते हैं एक्सपर्ट
X
Beauty Tips: महिलाएं ग्लोइंग और सॉफ्ट स्किन (Glowing and Soft Skin) पाने के लिए हर संभव तरीका आजमाती हैं। केमिकल बेस्ड स्किन प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करने से लेकर के ब्यूटी ट्रीटमेंट तक खूबसूरत चेहरे के लिए महिलाएं सबकुछ करती हैं। पर क्या आपको पता है फेशियल रोलर टूल के जरिए आप अपने चेहरे पर नेचुरली ग्लो पा सकती हैं। अपनी इस स्टोरी में हम बात करेंगे जेड फेशियल रोलर की...

Beauty Tips: महिलाएं ग्लोइंग और सॉफ्ट स्किन (Glowing and Soft Skin) पाने के लिए हर संभव तरीका आजमाती हैं। कभी केमिकल बेस्ड स्किन प्रोडक्ट्स (Chemical Based Skin Products) यूज करती हैं तो कभी ब्यूटी ट्रीटमेंट्स (Beauty Treatments) लेती हैं। आप चाहें तो इसके लिए फेशियल रोलर टूल (Facial Roller Tool) का यूज कर सकती हैं। इसका कोई साइडइफेक्ट नहीं होता है और यह यूज करने में भी काफी ईजी है।

क्या है जेड रोलर (Jade Roller)

जेड रोलर, जेड स्टोन से बनाया जाता है। इस रोलर की मदद से फेस स्किन की मसाज की जाती है। हालांकि ये टूल काफी पहले से ही मार्केट में मौजूद रहे हैं। लेकिन हाल के वर्षों में फेस मसाज के लिए इसका यूज अब कई महिलाएं करने लगी हैं।

कैसे करें यूज

जेड रोलर को आप अपने फेस, नेक और आंखों के आस-पास यूज कर सकती हैं। जेड रोलर को सुबह के समय यूज किया जाना ज्यादा लाभकारी होता है। इसे फेस के सेंटर से बाहर की तरफ धीमी गति से रोल करना चाहिए। इसे यूज करने से पहले अपनी स्किन को अच्छी तरह वॉश कर लें। इसके बाद फेस पर मॉयश्चराइजर या सीरम अप्लाई करें। अब जेड रोलर से हल्के हाथों से मसाज करें। इससे आपके चेहरे पर लगा मॉयश्चराइजर या सीरम भी अच्छी तरह स्किन में एब्जॉर्व हो जाएगा और उस पर एक ग्लो नजर आएगा।

एक्सपर्ट्स की राय

न्यूयॉर्क सिटी (अमेरिका) में स्थित जेटीएवी क्लीनिकल स्किन केयर की फाउंडर एस्थेटेशियन जोई टैवेरनीस का कहना है, 'फेस पर दबाव डालने और ठंड का अहसास कराने का ट्रेंड बहुत पुराना है। ऐसा करने से फेस मसल्स की एक्सरसाइज होती है और फ्रेशनेस नजर आती है। इससे महिलाओं की स्किन को काफी लाभ होता है।' इस बारे में डर्मेटोलॉजिस्ट जेनिफर श्वालेक कहती हैं, 'जेड रोल से फेशियल मसाज करने से फेस का ब्लड सर्कुलेशन बढ़ता है। इसके रेग्युलर यूज से आपकी स्किन ग्लोइंग नजर आती है। यही नहीं, अगर चेहरे में सूजन है, तो वह भी कम होती है।'

Tags

Next Story