Bhai Dooj 2019 Gifts : भाई दूज पर बहन कों दे ये प्यार भरे शानदार तोहफे

Bhai Dooj 2019 Gifts : भाई दूज पर बहन कों दे ये प्यार भरे शानदार तोहफे
X
Bhai Dooj 2019 Gifts : भाई दूज का त्योहार (Bhai Dooj Festival) साल 2019 में 29 अक्टूबर को है। भाई दूज को भैया दूज भी कहा जाता है। भाई दूज पर भाई अपनी बहन को गिफ्ट (Bhai Dooj Gifts For Sister) देते हैं। अगर आप भाई दूज की गिफ्ट्स (Bhai Dooj Gifts Idea) को लेकर कंफ्यूज हैं, तो अपनी बहन से बात कर लें या उसकी पसंद के मुताबिक जरूरत की कोई चीज गिफ्ट के रूप में दे सकते हैं।

Bhai Dooj 2019 Gifts For Sister : अगर आप भी भाई दूज पर बहन की गिफ्ट में क्या दें ये सोचकर परेशान हो रहे हें, तो हम आपके लिए भाई दूज पर बहनों की गिफ्ट्स का कलेक्शन। जिसमें से आप अपनी पसंद की चीज उसे लाकर गिफ्ट कर सकते हैं। आइए जानते हैं आप भाई दूज पर बहन को क्या गिफ्ट कर सकते हैं...

भाई दूज स्पेशल गिफ्ट्स / Bhai Dooj Gifts




1. Bhai Dooj Gifts : ज्वेलरी / Jewlery

लड़कियों और महिलाओं को गहनों से लगाव बेहद पुराना है, ऐसे में आप अपनी बहन को उनकी पसंद की कोई ज्वेलरी गिफ्ट कर सकते हैं। इसमें आप ईयररिंग्स, ब्रेसलेट, बैंगल्स, पेडेंट या नेकपीस दे सकते हैं। ज्वेलरी की खासियत ये है कि इसमें वैरायटी होने के साथ इसे आप अपने बजट के मुताबिक भी खरीद सकते हैं।




2. Happy Bhai Dooj Gifts : घड़ी / Watch

कुछ समय पहले तक घड़ी समय देखने के उपयोग में आती थी, लेकिन आज के दौर में अलग-अलग डि़जाइन और पैटर्न की घड़ियां लड़कियों के फैशन लुक को कंप्लीट करने के काम आती है। अब आप ब्रेसलेट स्टाइल, चेन स्टाइल के अलावा स्पोर्ट्स या डिजीटल वॉच भी गिफ्ट कर सकते हैं, अगर आपकी बहन हेल्थ कॉन्शस रहती है।



3. Bhai Dooj Gifts 2019 : कपड़े / Clothes

आमतौर पर लड़कियों को फैशनेबल कपड़े यानि फैशन के साथ चलने का क्रेज होता है, ऐसे में अगर आप अपनी बहन को भाई दूज गिफ्ट में कोई ट्रेडिशनल इंडियन, वेस्टर्न या इंडो वेस्टर्न का फ्यूजन लुक भी ट्राई करना चाहिए।




4. Happy Bhai Dooj Gifts 2019 : फोन या फोन कवर (Smartphone and Phone Cover)

आज के दौर में फोन का इस्तेमाल करना हर किसी के लिए बेहद जरुरी है ऐसे में आप भी अपनी छोटी या बड़ी बहन को कुछ खास गिफ्ट करना चाहते हैं, तो फोन या फोन कवरदोनों ही अच्छा ऑप्शन रहेगा।




5. Bhaiya Dooj Gifts : फोटो फ्रेम / Photo Photo Frame

फोटो फ्रेम भाई दूद पर घर से दूर रह रही बहन के लिए एक सबसे खास और स्पेशल गिफ्ट रहेगा। आप इसमें अपनी फैमिली की या बचपन की कोई यादगार फोटो लगाकर गिफ्ट करें।

6. Bhaiya Dooj Gifts 2019 हैंड बेग / Hand Bag

आज के दौर में अधिकांश महिलाएं वर्किंग हैं, ऐसे में उन्हें अपने बैग में बहुत सारी चीजों को रखना होता है। इस तरह से आप उन्हें एक पार्टी हैंडबैग गिफ्ट कर सकते हैं या फिर लेपटॉप रखने वाला बड़ा बैग।



7. Happy Bhaiya Dooj Gifts : वॉल हैंगिग / Wall Hanging

अगर आपको बहन के लिए कोई गिफ्ट समझ नहीं आ रहा है, तो ऐसे में आप उनके घर को सजाने के लिए भी कोई आकर्षक गिफ्ट दे सकते हैं, जिसमें शो पीस, वॉल हैंगिंग, फ्लावर पोर्ट या फ्लोटिंग कैंडल्स का शो पीस आदि।




8. Happy Bhaiya Dooj Gifts 2019 : ब्यूटी प्रोडक्ट्स / Makeup and Beauty Products

आज के दौर में हर किसी को हमेशा प्रेंजेटेबल दिखना होता है, खासकर लड़कियों को, ऐसे में उनकी मदद करते हैं मेकअप और ब्यूटी प्रोडक्ट्स। ऐसे में आप भाई दूज पर उन्हें एक ब्यूटी प्रोडक्ट्स का हैंपर गिफ्ट कर सकते हैं।



9. Bhai Dooj Gifts For Sister : गिफ्ट हैम्पर / Gift Hampers

अगर आपके पास बहन की गिफ्ट लेने के लिए समय नहीं है, तो ऐसे में आप बाजार में उपलब्ध होम डेकोर या फूड आइट्म वाले गिफ्ट हैम्पर्स दे सकते हैं। आपका ये अनोखा गिफ्ट बहन को जरुर पसंद आएगा।



10. Bhai Dooj 2019 Gifts For Sister : Holiday Package

अगर आपकी बहन बाहर ज्यादा नहीं जाती है या बहुत ज्यादा घुमक्कड़ी स्वभाव की है, तो ऐसे में आप उसे किसी ऐसी जगह भेजो जहां ये गई न हो। आपका हॉली डे पैकेज वाला आइडिया बहन को बहुत पसंद आएगा।

और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App

Tags

Next Story