Bhai Dooj 2021: भाई दूज पर नहीं पहनना चाहती साड़ी और लहंगा तो फैशन डिजाइनर से लें ये टिप्स

Bhai Dooj 2021: भाई दूज पर नहीं पहनना चाहती साड़ी और लहंगा तो फैशन डिजाइनर से लें ये टिप्स
X
भाई दूज के लिए अगर आपने अब तक ड्रेसअप का सेलेक्शन नहीं किया है तो साड़ी या लहंगे के अलावा भी ट्रेडिशनल आउटफिट्स को ट्राई कर सकती हैं। यहां आपको फैशन डिजाइनर सुनीता कालरा की ओर से कुछ डिफरेंट टाइप के सूट्स के बारे में बता रहे हैं। इनसे आपका लुक अट्रैक्टिव नजर आएगा।

Bhai Dooj 2021 Fashion Tips: त्यौहार में ट्रेडिशनल ड्रेसेस (Traditional Dresses) पहनना ही पसंद किया जाता है। यंग एज और मिड एज की महिलाएं ट्रेडिशनल ड्रेसेस में भी ज्यादातर साड़ी और लहंगा कैरी करती हैं। लेकिन अब सलवार-सूट में भी कई ऐसी डिजाइनर वैरायटीज आ गई हैं, जिन्हें कैरी कर आप ट्रेडिशनल-अट्रैक्टिव लुक पा सकती हैं। आप अपनी पसंद के अनुसार सूट पैंट, प्लाजो सूट, धोती सूट या शरारा सूट में से कोई भी चुन सकती हैं। इससे पहले इनके ट्रेंड, वैरायटीज और पैटर्न के बारे में जानिए।

प्लाजो सूट

प्लाजो सूट खासतौर पर दिवाली की रात होने वाली पूजा के समय पहनने के लिए अच्छा ऑप्शन हैं। इन दिनों मार्केट में कॉटन और सिल्क फैब्रिक मिलाकर बनाए गए प्लाजो सूट खूब ट्रेंड में हैं। इनका दुपट्टा प्लाजो पैंट्स के साथ बहुत फबता है। अपने प्लाजो लुक को और भी अट्रैक्टिव बनाने के लिए कुर्ती के अंतिम सिरे में क्लॉदिंग झूमर लगवा सकती हैं। प्लाजो सूट, डिजाइनर होने के साथ-साथ कंफर्टेबल भी होता है। इसे आप दिवाली पार्टी में या बाहर कहीं घूमने जाते समय भी कैरी कर सकती हैं।

शरारा सूट

शरारा सूट बेहतरीन ट्रेडिशनल वियर है। अगर आप सिंपल लुक पसंद करती हैं तो कॉटन फैब्रिक के शरारा कैरी कर सकती हैं। इसमें आप अपने पसंद के कलर चूज कर सकती हैं। वैसे दिवाली जैसे फेस्टिवल के लिए डार्क कलर्स खूब अच्छे लगेंगे। अगर आप ब्राइट लुक चाहती हैं, तो पर्पल कलर का शरारा सूट ट्राई कर सकती हैं। इसके साथ गोटा लगा हुआ दुपट्टा कैरी करें। आप लाजवाब नजर आएंगी।

धोती सूट

सलवार सूट में धोती आउटफिट्स भी काफी पसंद किए जा रहे हैं। इसमें धोती स्टाइल की सलवार होती है, जिसके साथ शॉर्ट लेंथ की कुर्ती पहनी जाती है। यह आउटफिट फेस्टिवल्स में बहुत ही प्यारा लुक देता है। आप धोती के साथ डिजाइनर कुर्ती भी पेयर कर सकती हैं। आप एंब्रॉयडरी की हुई कुर्ती भी सेलेक्ट कर सकती हैं।

स्ट्रेट पैंट विद सूट

स्ट्रेट पैंट एंकल की ओर से स्लीक होती है। इस वजह से इसके साथ जो भी सूट कैरी किया जाता है, वह क्लासिक लुक देता है। स्ट्रेट पैंट को आप ए लाइन कुर्ती के साथ टीमअप कर सकती हैं। बाजार में आपको स्ट्रेट पैंट के साथ डिजाइनर कुर्तियों के कई वैरायटीज मिल जाएंगी। इसमें तरह-तरह के प्रिंट्स भी मौजूद हैं। इनमें से आप अपनी पसंद का सेलेक्ट कर सकती हैं।

इन बातों का रखें ध्यान

-त्यौहारों में मैरून, ब्लू या अन्य डार्क कलर्स की ड्रेसेस अच्छी लगती हैं।

-अगर आपका स्किन कलर फेयर है तो पीच, पिंक, सॉफ्ट ब्लू, ऑरेंज जैसे शेड्स की ड्रेसेस ट्राई करनी चाहिए।

-डार्क कॉम्प्लेक्शन वाली महिलाओं को डार्क शेड्स के सूट कैरी करने से बचना चाहिए।

Tags

Next Story