हरी इलायची से स्किन होती है गोरी, बस इस तरह करना होता है इसका इस्तेमाल

हरी इलायची से स्किन होती है गोरी, बस इस तरह करना होता है इसका इस्तेमाल
X
आपको जानकर हैरानी होगी कि इलायची स्किन के लिए भी काफी फायदेमंद होती है। इसमें कई ऐसे गुण पाए जाते हैं, जो स्किन से जुड़ी कई समस्याओं से छुटकारा दिलाती है। आपको बता दें कि इलायची चेहरे के दाग धब्बे को खत्म करके स्किन को ग्लोइंग बनाता है।

आपको हर भारतीय घर में इलायची मिल जाएगी। इसका इस्तेमाल खाने में किया जाता है। आपको जानकर हैरानी होगी कि इलायची स्किन के लिए भी काफी फायदेमंद होती है। इसमें कई ऐसे गुण पाए जाते हैं, जो स्किन से जुड़ी कई समस्याओं से छुटकारा दिलाती है। आपको बता दें कि इलायची चेहरे के दाग धब्बे को खत्म करके स्किन को ग्लोइंग बनाता है। आपको बता दें कि इसका इस्तेमाल करने से पहले एक बार पैच टेस्ट जरूर कर लें। आपकी मदद के लिए हम आपको बताने जा रहे हैं कि इलायची के नुस्खे का किस तरह से इस्तेमाल करना है।

मास्क

इलायची से आप एक लाइट एक्सफोलिएटिंग मास्क बना सकती हैं। इसके लिए आप एक चुटकी इलायची पाउडर, एक कप गुलाब जेल, 3/4 कप ओट्स का पीस कर पेस्ट बना लें। ताकी आप इसे आसानी से फेस पर लगा सकें। इस पेस्ट को फेस पर लगाने से पहले कुछ देर के लिए ऐसे ही रख दें और फिर इसे फेस पर लगाएं। कुछ देर फेस पर लगे रहने के बाद फेस को पानी से धो लें। इस मास्क को आप हफ्ते में एक बार ही लगाएं।

मिल्क क्लींजर

इसके लिए आप एक कटोरी दूध में एक चम्मच छोटी चम्मच इलायची पाउडर डालकर मिक्स करें। इसे आप फेस और गर्दन पर लगाएं। यह क्लींजर काफी ज्यादा लाभकारी है। इसे पहले आप हफ्ते में एक बार लगाएं। इसके बाद धीरे धीरे इसकी अवधि बढाएं। इसे यूज करने के बाद स्किन की अच्छे से मसाज करें और फिर गुनगने पानी से धो लें।

Also Read: Aloe Vera: एलोवेरा को रात में इस तरह लगाने से फेस पर आएगा ग्लो

स्क्रब

इसे करने के लिए आप दो या तीन इलायची को क्रश कर लें और इसके बाद इसमें आप 1 चम्मच शहद मिला दें। अब इससे गालों पर स्क्रब करें और फिर पानी से चेहरा धो लें। इससे डेड सेल्स निकल जाते हैं और ब्लैकहैड्स भी खत्म हो जाते हैं।

Tags

Next Story