Diwali 2021 Makeup Tips: दिवाली पर ब्यूटीशियन से जानें कैसे करना चाहिए मेकअप

Diwali 2021 Makeup Tips: दिवाली पर ब्यूटीशियन से जानें कैसे करना चाहिए मेकअप
X
दिवाली (Diwali) के मौके पर आपका मेकअप भी खास और आकर्षक दिखना चाहिए। इसके लिए आपको मेकअप (Makeup) करते समय सभी स्टेप्स को प्रॉपरली फॉलो करना होगा। तभी आप सही तरह से मेकअप कर पांएगी, जिससे आपका रूप दमक उठेगा।

Diwali Makeup Tips: जगमगाते रोशनी के त्योहार (Diwali) में आपका रूप भी दमकना चाहिए। ऐसा तभी होगा, जब आप सही तरह से मेकअप अप्लाई करेंगी। कई बार मेकअप करने के बाद भी अच्छा लुक नहीं आता है। ऐसा आपके साथ न हो, इसके लिए मेकअप के बेसिक्स को जरूर जान लें। बेसिक्स जानने के बाद प्रॉपर तरीके से स्टेप बाई स्टेप मेकअप करेंगी, तो आपका रूप निखर उठेगा। यहां ब्यूटीशियन बबीता बत्रा की ओर से कुछ टिप्स (Makeup Tips) दिए गए हैं।

फेस क्लीनिंग

मेकअप अप्लाई करने से पहले फेस को अच्छी तरह क्लीन करना जरूरी होता है। क्लीन फेस पर मेकअप करने से यह लंबे समय तक टिका रहता है। इसलिए अच्छे फेस वॉश से ही फेस क्लीन करें।

मॉयश्चराइजर

मौसम चेंज होने लगा है। ऐसे में फेस वॉश करने के बाद ड्रायनेस हो जाती है। ड्राय स्किन पर मेकअप अच्छा नहीं लगता है। इसलिए स्किन को प्रॉपर तरीके से मॉयश्चराइज जरूर करें। अपनी स्किन टाइप के अकॉर्डिंग सही मॉयश्चराइजर का यूज करें।

प्राइमर

प्राइमर मेकअप को उभारता है, जिससे आपका लुक खूबसूरत नजर आता है। प्राइमर यूज करने से स्किन सॉफ्ट और मुलायम होती है। साथ ही मेकअप लंबे समय तक टिका रहता है। इसे भी प्रॉपर तरीके से अप्लाई करें।

फाउंडेशन

प्राइमर अप्लाई करने के बाद फाउंडेशन से मेकअप बेस तैयार किया जाता है। फेस पर फाउंडेशन अप्लाई करने के बाद इसे अच्छी तरह ब्लेंडर की मदद से ब्लेंड कर लें। ऐसा न किए जाने पर पैचेस नजर आ सकते हैं। अपनी स्किन से एक टोन लाइट फाउंडेशन का यूज करें, इससे मेकअप लुक उभर कर आएगा।

ग्लॉसी लिप्स

फेस्टिव ऑकेजन में ग्लॉसी लिप्स बहुत प्यारे लगते हैं। इन दिनों हॉट पिंक और रेड कलर को इसमें ज्यादा पसंद किया जा रहा है। इस कलर के लिप ग्लॉस हर तरह की ड्रेस पर फबते हैं। आप अपने मेकअप लुक को ध्यान में रखते हुए ग्लॉसी लिपस्टिक का चूज करें।

आइज मेकअप

मेकअप को उभारने में आइज मेकअप बहुत इंपॉर्टेंट होता है। इन दिनों ड्रैमेटिक आइज, स्मोकी आइज और ग्लिटरी आइज ट्रेंड में हैं। इन्हें आप खास दिवाली के लिए ट्राई कर सकती हैं। इसके अलावा आई ब्रोज को शेप देने के लिए ब्रो पेंसिल और पलकों पर जेल मस्कारे का यूज करें। साथ ही गहरे ड्रेस के साथ मैचिंग या कॉन्ट्रास्ट आईशैडो लगाएं। अगर आप आइज को स्मोकी लुक दे रही हैं तो लिप्स पर लाइट कलर की लिपस्टिक का यूज करें।


Tags

Next Story