कुछ इस तरह करें ड्रूपी आइज मेकअप, बढ़ जाएगी आपकी खूबसूरती

कुछ इस तरह करें ड्रूपी आइज मेकअप, बढ़ जाएगी आपकी खूबसूरती
X
परफेक्ट आइज मेकअप से आपकी खूबसूरती और भी बढ़ जाती है। लेकिन यह याद रखना होगा कि हर महिला की आंखें अलग शेप की होती हैं, इसलिए मेकअप करते समय आंखों की शेप का ध्यान रखना जरूरी है। हर शेप के लिए अलग पैटर्न की आई मेकअप टेक्नीक की जरूरत होती है।

आंखों की खूबसूरती को बढ़ाने के लिए अक्सर महिलाएं मेकअप का सहारा लेती हैं। लेकिन कई बार आपको मनचाहा लुक नहीं मिलता है। इसकी वजह आंखों की शेप का ध्यान ना रखना हो सकता है। खासकर जब आइज शेप ड्रूपी हो तो आपको मेकअप स्टेप्स पर और भी ध्यान देना चाहिए।

परफेक्ट आइज मेकअप से आपकी खूबसूरती और भी बढ़ जाती है। लेकिन यह याद रखना होगा कि हर महिला की आंखें अलग शेप की होती हैं, इसलिए मेकअप करते समय आंखों की शेप का ध्यान रखना जरूरी है। हर शेप के लिए अलग पैटर्न की आई मेकअप टेक्नीक की जरूरत होती है। उदाहरण के लिए, अगर आपकी आंखें ड्रूपी (झुकी हुई) हैं तो उन्हें हाईलाइट करने और ज्यादा खूबसूरत दिखाने के लिए आपको कुछ टिप्स अपनाने होंगे।

पहले लगाएं कंसीलर

ड्रूपी आइज पर मेकअप की शुरुआत में आप कंसीलर अप्लाई करें। मेकअप स्पंज पर थोड़ा-सा लिक्विड कंसीलर लें और आंखों के आस-पास की त्वचा पर हल्के से लगाएं और अच्छी तरह ब्लेंड करें। बेहतर कवरेज के लिए लैश लाइन से आईब्रो के नीचे तक कंसीलर लगाएं।

आईशैडो करें अप्लाई

कंसीलर के बाद बारी आती है आईलिड्स पर आईशैडो अप्लाई करने की। इसके लिए आप एक लाइट शेड का आईशैडो लें और इसे अपनी आईलिड्स के इनर कॉर्नर से लेकर आउटर कॉर्नर तक अप्लाई करें और फिर अच्छी तरह ब्लेंड करें। अब हल्का गहरा आई शैडो लेकर अपनी आइज स्किन को कंटूर करें। आप आईलिड्स के बीच से बाहरी किनारे पर इसे कुछ इस तरह अप्लाई करें कि विंग्ड लुक क्रिएट हो सके। आइज के क्रीज एरिया में इसे ब्लेंड भी करें।

हाईलाइटर का करें इस्तेमाल

ड्रूपी आइज पर व्हाइट या सिल्वर हाईलाइटर को आईब्रो बोन के नीचे जरूर अप्लाई करें। इससे आपकी आंखें कम झुकी लगती हैं। साथ ही इसे आंखों के क्रीज एरिया पर आईशैडो के साथ हल्का-सा ब्लेंड भी करें। इससे आपको ज्यादा नेचुरल, ब्यूटीफुल लुक मिलेगा।

इस तरह लगाएं आईलाइनर

जब आप अपनी आंखों पर आईलाइनर लगा रही हैं तो आपको कुछ बातों का ध्यान रखना चाहिए। सबसे पहले तो पेंसिल लाइनर का इस्तेमाल करना, आपके लिए अच्छा रहेगा। इसके अलावा आईलाइनर लगाते समय हमेशा डार्क शेड्स को इंपॉर्टेंस दें। वहीं कभी भी आईलाइनर को बहुत गाढ़ा ना लगाएं, बल्कि लाइन को हल्का स्मज करें। इससे आपको नेचुरल, ब्यूटीफुल लुक मिलता है। इस तरह की आइज पर ब्लैक की जगह ग्रीन, ब्राउन, पर्पल आईलाइनर ज्यादा सूटेबल लगते हैं। साथ ही जब आप आईलाइनर लगा रही हैं तो इनर कॉर्नर पर या तो इसे अप्लाई करना स्किप करें या फिर आप इनर कॉर्नर पर थिन लाइन बनाएं और आउटर कॉर्नर पर इसे थोड़ा मोटा रखें। साथ ही एंड से इसे हल्का-सा ऊपर की ओर अप्लाई करें।

जरूर लगाएं मस्कारा

वैसे तो मस्कारा आई मेकअप का एक अहम हिस्सा है, लेकिन ड्रूपी आइज पर इन्हें अप्लाई करना और भी ज्यादा जरूरी हो जाता है। मस्कारा के दो से तीन कोट जरूर लगाएं, जिससे लैशेज थिक नजर आएं। वहीं नकली आईलैशेज की मदद से भी आंखों को बेहद खूबसूरत बनाया जा सकता है।

Tags

Next Story