Eid Fashion 2019 : लड़कियों के लिए खास मेकअप टिप्स, ईद का चांद पड़ जाएगा फीका

Eid Fashion 2019 : ईद यानि मुस्लिम समुदाय का सबसे बड़ा त्योहार 5 जून को मनाया जाएगा। इस दिन पर लोग एक-दूसरों को ईद मुबारक बोलकर शुभकामनाएं देते हैं। ईद आने से कई दिनों पहले ही लोग शॉपिंग और खुद को संवारने की तैयारियां शुरू कर देते हैं। ऐसे में आज हम लड़कियों के लिए खास मेकअप टिप्स लेकर आएं हैं। मेकअप से चेहरे की खूबसूरती तभी बढ़ती है, जब इसे ठीक से किया गया हो। दरअसल, मेकअप करते समय एक छोटी सी मिस्टेक अपना सारा लुक खराब कर देती है। जानिए, कुछ ऐसे मेकअप टिप्स के बारे में, जिनसे आप अट्रैक्टिव नजर आ सकती हैं।
ईद पर लड़कियों के लिए खास मेकअप टिप्स :
-जब भी मेकअप करें, सबसे पहले अपने चेहरे को क्लींजिंग मिल्क से साफ करें और उसके बाद चेहरे को अच्छे से धोएं।
-कंसीलर का यूज हमेशा ध्यान से करें। अंगुलियों से टैप करके आंख के नीचे और नाक के आस-पास इसे लगाएं। उसके बाद कंसीलर ब्रश से फाइनल टच दें।
-अगर आपके होंठ पतले हैं तो पेंसिल लाइनर से आउट लाइनिंग करके अपने होंठों को खूबसूरत शेप दें।
-आपकी आईलैशेज हल्की हैं तो डबल कोट मस्कारे का इस्तेमाल करें। इससे आपकी आईलैशेज हैवी नजर आएंगी।
-दिन के समय अगर आप ब्लशर का यूज करती हैं तो अपने कॉम्प्लेक्शन के अकॉर्डिंग नेचुरल कलर का ब्लशर यूज करें।
- समर सीजन में वॉटर प्रूफ मेकअप करें, जिससे पसीना आने से आपका मेकअप खराब न हो।
- अपनी एज के अकॉर्डिंग ही मेकअप करें। अगर आपकी एज ज्यादा है तो दिन के समय शिमरी मेकअप करने के बजाय लाइट मेकअप करें।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS