Hair Care Tips: बालों के हिसाब से चुनें हेयर ब्रश, जानें क्या कहते हैं एक्सपर्ट

Hair Care Tips: बालों के हिसाब से चुनें हेयर ब्रश, जानें क्या कहते हैं एक्सपर्ट
X
आमतौर पर महिलाएं हेयर कॉम्ब करने के लिए किसी भी कंघी या ब्रश का इस्तेमाल कर लेती हैं। जबकि एक्सपर्ट्स के अनुसार हेयर टाइप के अनुसार ही हेयर ब्रश का सेलेक्शन किया जाना चाहिए। यहां हम आपको ब्रश सेलेक्ट करने के कुछ टिप्स बता रहे हैं...

Hair Care Tips: आमतौर पर महिलाएं हेयर कॉम्ब (Hair Comb) करने के लिए किसी भी कंघी या ब्रश का इस्तेमाल कर लेती हैं। जबकि एक्सपर्ट्स के अनुसार हेयर टाइप (Hair Type) के अनुसार ही हेयर ब्रश (Hair Brush) का सेलेक्शन किया जाना चाहिए। ऐसा करने से बाल कम झड़ते हैं और हेयर स्टाइलिंग (Hair Styling) भी अच्छी तरह से होती है, जिससे अपीयरेंस बहुत अच्छा नजर आता है। यहां हम आपके लिए लेकर आएं हेयर एक्सपर्ट (Hair Expert) अतिका अग्रवाल (Atika Aggarwal) से बालों के मुताबिक हेयर ब्रश सेलेक्ट करने के टिप्स...

स्ट्रेट हेयर

स्ट्रेट हेयर आसानी से मैनेज हो जाते हैं। इन्हें संवारने के लिए ज्यादा परेशानी भी नहीं होती है। ऐसे हेयर टाइप के लिए आप किसी भी तरह का हेयर ब्रश चुन सकती हैं। लेकिन अगर आप अपने स्ट्रेट हेयर को और भी स्लीक लुक देना चाहती हैं, तो आप नेचुरल ब्रिसल्स वाले कॉम्ब चुन सकती हैं। इसके लिए फ्लैट हेयर ब्रश का भी यूज किया जा सकता है।

कर्ली हेयर

कर्ली हेयर मैनेज करना काफी मुश्किल होता है। ऐसे बाल ना जल्दी संवरते हैं और ना जल्दी सुलझते हैं। नॉर्मल हेयर ब्रश से कर्ली बालों को कॉम्ब करने से ये ज्यादा टूटते भी हैं। ऐसे में जरूरी है कि कर्ली हेयर को संवारने के लिए नायलॉन ब्रिसल्स वाले थोड़े चौड़े ओवल शेप वाले कुशन हेयर ब्रश सही रहते हैं। इससे आपके बाल आसानी से सुलझ जाएंगे।

फ्रिंजी हेयर

फ्रिंजी हेयर यानी ऐसे बाल जो बहुत ज्यादा उलझे और घुंघराले होते हैं। अगर आपके बाल ऐसे हैं तो आप हेयर ब्रश की जगह चौड़े दांत वाली कंघी का यूज करें। इससे आपके बालो के टूटने का डर भी कम रहेगा।

लेखक- श्रुति अयंगार

Tags

Next Story