Fashion Tips : वजन बढ़ने के बाद भी नजर आना चाहती हैं स्लिम-फिट तो अपनाएं ये 5 सिंपल टिप्स

Fashion Tips : नॉर्मली स्लिम-फिट महिलाओं के लिए मार्केट में ड्रेसेस (Dresses) के बहुत सारे आप्शंस मौजूद होते हैं। लेकिन अगर आप अनफिट या हैवी बॉडी फिगर (Heavy Body Figure) की हैं तो अपने लिए ड्रेस का सेलेक्शन (Dress Selection) करते समय थोड़ा ध्यान रखने की जरूरत है। हम आपको यहां कुछ ऐसे टिप्स बता रहे हैं, जो आपके लिए परफेक्ट ड्रेस (Perfect Dress) चूज करने में मदद कर सकते है।
1- फैब्रिक का रखें ध्यान
किसी भी ड्रेस का फैब्रिक बहुत इंपॉर्टेंट होता है। सही फैब्रिक की ड्रेस पहनने से आप स्लिम फिट नजर आ सकती हैं। स्लिम फिट नजर आने के लिए आप अपने लिए जॉर्जट, क्रेप, सॉफ्ट कॉटन जैसे फैब्रिक की ड्रेसेस ही खरीदें।
2- लूज ड्रेस करें ट्राई
अगर आपका फिगर ओवर है तो फिटेड ड्रेस नहीं पहननी चाहिए। आपको ऐसी ड्रेस कैरी करनी चाहिए, जो पूरे फिगर पर थोड़ी लूज रहे।
3-लो वेस्ट जींस हो सकता है बेस्ट ऑप्शन
अगर आप जींस पहनना चाहती हैं तो हाई वेस्ट के बजाय, लो वेस्ट जींस ट्राई करें। जींस के साथ लूज टॉप कैरी करें।
4- अनारकली सूट में स्लिम-फिट नजर आएंगी आप
अगर आप वन पीस ड्रेस चूज करने जा रही हैं, तो वेस्ट पर चुन्नट या प्लीट्स वाली ड्रेस कैरी ना करें। अगर उसमें अनारकली सूट जैसे फोल्ड्स हैं, तो आप इसे कैरी कर स्लिम-फिट नजर आ सकती हैं।
5- डिजाइनर स्लीव्स वाली ड्रेसेस करें कैरी
अगर आपके अपर आर्म्स हैवी हैं तो कट स्लीव्स ड्रेसेस कैरी करने से बचें। इसके बजाय आप डिजाइनर स्लीव्स वाली ड्रेसेस कैरी कर सकती हैं।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS