Fashion Tips अपने लुक को बनाए खूबसूरत, नेकपीस ज्वेलरी चुनते समय इन टिप्स का रखें ध्यान

Fashion Tips अपने लुक को बनाए खूबसूरत, नेकपीस ज्वेलरी चुनते समय इन टिप्स का रखें ध्यान
X
ज्वेलरी आपकी खूबसूरती को कई गुना बढ़ा देती है। इसमें भी खासतौर पर नेकपीस आपके लुक को बदल देता है। लेकिन कोई भी नेकपीस सेलेक्ट करते समय अपनी ड्रेस की नेकलाइन का ध्यान जरूर रखें।

Fashion Tips: आमतौर पर महिलाएं ज्वेलरी (Jewellery) कैरी करते समय इंडियन (Indian Outfit) या वेस्टर्न आउटफिट (Western Outfit) और इसके पैटर्न का ध्यान रखती हैं। यह तो सही है ही, इसके साथ ही ज्वेलरी चूज करते समय बहुत जरूरी है कि आप अपने अपर आउटफिट की नेकलाइन (Outfit Neckline) का भी ध्यान रखें। तभी नेक पीसेस (Neckpieces) आपके आउटफिट के साथ कॉम्प्लीमेंट (Compliment) करते नजर आएंगे। साथ ही इससे आपका ओवरऑल लुक (Overall Look) भी एन्हैंस होता है। इस स्टोरी में हम फैशन डिजाइनर (Fashion Designer) स्वीकृति उनियाल (Swikriti Uniyal) से बातचीत कर आपके लिए लेकर आए हैं कुछ ड्रेस के हिसाब से नेकपीस ज्वेलरी सेलेक्ट करने के कुछ टिप्स...

टर्टल नेक

टर्टल नेक वाले आउटफिट किसी भी मौसम में पहने जा सकते हैं। अगर आप टर्टल नेक वाली आउटफिट चूज कर रही हैं, तो इसके साथ लॉन्ग पेंडेंट कैरी कर सकती हैं। इसके अलावा आप चाहें तो इस तरह की नेक वाली ड्रेस के साथ लेयर्ड नेकलेस भी ट्राय कर सकती हैं। इसमें आपको एक परफेक्ट लुक मिलेगा। टर्टल नेक वाली ड्रेस के साथ हैवी ज्वेलरी सेट या चोकर को अवॉयड करें।

कॉलर नेक

शर्ट, ब्लाउज या सूट सभी तरह के आउटफिट्स में कॉलर नेक डिजाइन मिल सकती है। कॉलर नेक डिजाइन काफी समय से ट्रेंड में बना हुआ है। अगर आपके ब्लाउज या सूट पर प्लेन कॉलर है तो आप इसके साथ लेयर्ड नेकलेस पहन सकती हैं या फिर चेन के साथ इसको पेयर कर सकती हैं। अगर आप कॉलर शर्ट पहन रही हैं तो सिंगल पेंडेंट या चोकर कैरी कर सकती हैं। इसके अलावा अगर आप किसी फंक्शन में जाने के लिए कॉलर शर्ट पहन रही हैं, तो मल्टीलेयर स्टेटमेंट नेकलेस पहन सकती हैं। इससे आपको हैवी-पार्टी लुक मिलेगा।

काउल नेक

काउल नेक वाली अपर आउटफिट्स, इन दिनों काफी टेंड्र में हैं। अगर आप काउल नेक वाला आउटफिट पहन रही हैं, तो इसके साथ गोल्ड चेन ट्राय कर सकती हैं। काउल नेक के साथ बीड्स नेकपीस भी काफी ट्रेंडी लगता है। इसमें आपको यूनीक, परफेक्ट लुक मिलेगा।

बोट नेक

बोट नेक यानी हॉरिजंटली नेकलाइन वाली ड्रेसेस। इस तरह के नेकलाइन आउटफिट के साथ आप लॉन्ग चेन कैरी कर सकती हैं। इसके अलावा आप सिंपल लॉन्ग नेकपीस भी आजमा सकती हैं। बोट नेक के साथ लॉन्ग लेयर्ड नेकलेस भी खूब पसंद किया जाता है।

स्क्वेयर नेक

स्क्वेयर नेकलाइन ड्रेस के साथ ज्योमेट्रिक शेप के नेकपीस काफी अच्छे लगते हैं। इसके अलावा स्क्वेयर नेक आउटफिट के साथ आप चेन या पेंडेंट भी पहन सकती हैं। स्क्वेयर नेक से साथ चोकर नेकलेस भी पहना जा सकता है।

जब चुनें ईयररिंग्स

नेकपीसेस के साथ ही ईयररिंग्स को सेलेक्ट करते समय भी ड्रेस की नेकलाइन का ध्यान रखना चाहिए। अगर आप हाई राउंड नेक वाला आउटफिट पहन रही हैं, तो इसके साथ हैवी स्टड ईयररिंग्स पहन सकती हैं। यह दिखने में काफी अट्रैक्टिव नजर आएगा। जब आप डीप नेकलाइन वाली ड्रेसेस कैरी करें, तो इसके साथ स्टड या स्मॉल ईयररिंग्स ही पहनें। इसी तरह अगर आप हाई नेक ड्रेस वियर कर रही हैं, तो इसके साथ हैंगिंग ईयररिंग्स ट्राय कर सकती हैं।

लेखक- संगीता (Sangeeta)

Tags

Next Story