Fashion Tips: अनारकली सूट के साथ खुद को करें स्टाइल, दिखेंगी टॉल-अट्रैक्टिव

Fashion Tips: अनारकली सूट के साथ खुद को करें स्टाइल, दिखेंगी टॉल-अट्रैक्टिव
X
Fashion Tips: ट्रेडिशनल लुक के लिए ज्यादातर महिलाएं अनारकली सूट कैरी करना पसंद करती हैं। लेकिन अगर आपकी हाइट शॉर्ट है तो इसे खरीदने से पहले आपको कुछ बातों का ध्यान रखना चाहिए। तभी इस आउटफिट में आप टॉल-अट्रैक्टिव नजर आएंगी।

Fashion Tips: अनारकली सूट (Anarkali Suit) ट्रेडिशनल-अट्रैक्टिव आउटफिट है। आमतौर पर यह ड्रेस लंबी हाइट की महिलाओं पर फबती है, जबकि शॉर्ट हाइट की महिलाओं पर यह ज्यादा अच्छी नजर नहीं आती। लेकिन इसका मतलब यह नहीं है कि शॉर्ट हाइट की महिलाएं अनारकली सूट पहन (Anarkali Suit for Short Height Women) ही नहीं सकती हैं। कम हाइट वाली महिलाएं भी इसे कैरी कर स्टाइलिश लग सकती हैं, बस जरूरत है तो अनारकली सूट खरीदते वक्त कुछ बातों का ध्यान रखने की। अपनी इस स्टोरी में हम आपके लिए लेकर आए हैं फैशन डिजाइनर नीना अरोड़ा (Fashion Designer Neena Arora) से कुछ टिप्स जिन्हें आप अगर फॉलो करेंगी तो आप टॉल और अट्रैक्टिव दिखाई देंगी।

फैब्रिक सेलेक्शन (Fabric Selection)

जब भी आप अनारकली सूट खरीदें, तो सबसे पहले उसके फैब्रिक पर जरूर ध्यान दें। ऐसे फैब्रिक का सूट ना खरीदें, जो बहुत अधिक बल्की या हैवी हो। बेहतर होगा कि आप हमेशा फ्लोई और लाइट फैब्रिक का सेलेक्शन करें। इससे आपका लुक कंप्लीट नजर आएगा। इसके अलावा, मल्टीपल लेयर्स वाले अनारकली सूट को भी पहनने से बचना चाहिए। दरसअल, इस तरह की अनारकली सूट से हाइट और कम नजर आ सकती हैं।

फिटिंग चेक करें (Select Fitted Suit)

फिटेड ड्रेस कैरी करने से आपका लुक उभरता है। अनारकली सूट खरीदते वक्त भी इस बात का ध्यान रखें। अगर जरूरत हो तो अनारकली सूट को पहनने से पहले अपनी साइज के अकॉर्डिंग अल्टर करवा लें ताकि वह आप पर पूरी तरह से फिट हो जाए। साथ ही दुपट्टे का भी ध्यान रखें कि वो भी ना तो ज्यादा छोटा हो और ना ज्यादा लंबा हो, तभी लुक अच्छा नजर आएगा।

कलर भी है इंपॉर्टेंट (Importance of Color)

जब भी अनारकली सूट खरीदें उसके कलर का खासतौर पर ध्यान रखें। आपके सूट का कलर आपकी हाइट को भी प्रेजेंट करता है। अगर आपकी हाइट कम है और आप स्लिम-टॉल लुक क्रिएट करना चाहती हैं तो ऐसे में आप डार्क शेड्स को प्रॉयोरिटी दें, जैसे ब्लू, मैरून, ब्लैक, ग्रीन और पर्पल कलर के डार्क शेड्स को अपने लुक का हिस्सा बना सकती हैं। इससे आप टॉल नजर आएंगी।

Tags

Next Story