Fashion Tips: साड़ी में दिखना चाहती हैं अट्रैक्टिव तो इन हेयरस्टाइल के साथ खुद को बनाएं खास

Fashion Tips: महिलाओं के सबसे पसंदीदा आउटफिट्स (Favorite Outfits) में साड़ी (Saree) शामिल है। इसकी सबसे बड़ी खासियत यह है कि हर तरह के ऑकेजन में सूट करती हैं। अधिकतर महिलाएं साड़ी पहनने पर अपने बालों का जूड़ा बनाती हैं या फिर बालों को खुला छोड़ देती हैं। लेकिन आपका साड़ी लुक तब और निखर उठेगा, जब आप इसके साथ कुछ डिफरेंट हेयर स्टाइल (Different Hair Styles) कैरी करेंगी। अपनी इस स्टोरी में हम हेयर स्टाइलिस्ट (Hair Stylist) अनिता सिरवाल (Anita Sirwal) से बातचीत कर आपके लिए लेकर आएं हैं सिंपल साड़ी के लुक को खास बनाने वाले कुछ हेयर स्टाइल (Hairstyle)
सॉफ्ट वेव्स (Soft Waves)
अगर आप साड़ी के साथ बालों को सिंपल लेकिन स्टाइलिश लुक देना चाहती हैं, तो बालों को सॉफ्ट वेव्स स्टाइल में अरेंज कर सकती हैं। इस हेयर स्टाइल में आपको डिफरेंट लुक मिलेगा। जिन महिलाओं को स्ट्रेट, कर्ल्स हेयर स्टाइल पसंद नहीं हैं, उनके लिए यह एक बेहतरीन हेयर स्टाइल ऑप्शन है। इस हेयर स्टाइल को बनाना बहुत आसान है। इसके लिए पहले आप अपने बालों को दो हिस्सों में बांट लें। अब बालों को अच्छी तरह से कॉम्ब करें। नीचे से आधे बालों को कर्ल मशीन की हेल्प से कर्ल कर लें और ऊपर के बालों को सीधा रहने दें। बस, सॉफ्ट वेव्स हेयर स्टाइल रेडी हो जाएगा।
साइड मैसी ब्रेड (Side Messy Braid)
साड़ी के साथ बालों का साइड मैसी ब्रेड लुक भी एक अच्छा ऑप्शन है। इसे बनाना काफी आसान है। इसके लिए सबसे पहले बालों को अच्छी तरह से कॉम्ब कर लें। अब अपने सभी बालों को एक साइड (लेफ्ट या राइट) कर लें। इसके बाद ऊपर से बालों के ब्रेड बनाते हुए नीचे तक लेकर आएं। बालों को मैसी लुक देने के लिए लूज ब्रेड बनाएं। आप चाहें तो इस हेयर स्टाइल को खूबसूरत बनाने के लिए हेयर एसेसरीज भी यूज कर सकती हैं। साड़ी के साथ आपको इसमें काफी अच्छा लुक मिलेगा।
मांग टीका (Mang Tika)
साड़ी के साथ मांग टीका हेयरस्टाइल बनाना एक अच्छा आइडिया है। अगर आप किसी स्पेशल ऑकेजन पर साड़ी पहन रही हैं, तो यह स्टाइल आपको डिफरेंट लुक देगा। इसके लिए आप सबसे पहले बालों को बीच में दो हिस्सों में बांट दें। इसके बाद उन्हें चाहें तो नीचे से कर्ल भी कर सकती हैं। फिर मांग टीका सेट कर लें। इस हेयर स्टाइल में आपको प्रॉपर इंडियन लुक मिलेगा। आप चाहें तो इसे और खूबसूरत बनाने के लिए हेयर एसेसरीज भी यूज कर सकती हैं।
ये भी हैं ऑप्शन
यहां बताई गई हेयर स्टाइल्स के अलावा आप साड़ी के साथ बन हेयर स्टाइल, स्टड जूड़ा हेयर स्टाइल, साइड खजूरी चोटी हेयर स्टाइल और हेयर पफ पोनीटेल भी कैरी कर सकती हैं। इन्हें आप हेयर स्टाइलिस्ट से बनवा सकती हैं या यूट्यूब में देखकर खुद बना सकती हैं।
लेखक- संगीता (Sangeeta)
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS