Fashion Tips: नेल एक्सटेंशन कराते समय इन बातों का रखें ख्याल, लंबे समय तक दिखेंगे खूबसूरत

Fashion Tips: नेल एक्सटेंशन कराते समय इन बातों का रखें ख्याल, लंबे समय तक दिखेंगे खूबसूरत
X
Fashion Tips: अंगुलियों-हाथों की खूबसूरती बढ़ाने के लिए महिलाएं नेल एक्सटेंशन करवाती हैं। लेकिन नेल एक्सटेंशन करवाने के बाद इनकी प्रॉपर केयर ना करने से ये जल्दी खराब हो सकते हैं। ऐसा ना हो, इसके लिए आपको कुछ बातों का ध्यान रखना होगा।

Fashion Tips: हाल के वर्षों में यंग एज (Young Age) ही नहीं मिड एज वूमेन (Mid Age Women) में भी नेल एक्सटेंशन (Nail Extension) का क्रेज बढ़ रहा है। नेल एक्सटेंशन में असली नाखून पर एक्रेलिक नेल्स (Acrylic Nails) चिपकाए जाते हैं, जो नेल्स को बहुत ही अट्रैक्टिव लुक (Attractive Look) देते हैं। लेकिन इसके बाद प्रॉपर केयर ना करने पर ये खराब हो सकते हैं। नेल एक्सटेंशन लंबे समय तक टिका रहे, इसके लिए कुछ बातों का खास ख्याल रखना चाहिए। अपनी इस स्टोरी में हम आपके लिए लेकर आएं हैं नेल आर्टिस्ट आद्या सिन्हा (Aadya Sinha) से कुछ टिप्स, जिन्हें फॉलो करके आप अपने नेल्स को लंबे समय तक खूबसूरत रख सकती हैं।

कैसे होता है नेल्स एक्सटेंशन

नेल एस्टेंशन में रियल नेल्स पर एक्रेलिक नेल्स चिपकाए जाते हैं। एक्रेलिक नेल्स को प्लास्टिक नेल्स भी कहा जाता है। इसे नेल्स पर चिपकाने के लिए लाइट प्लेट का यूज किया जाता है। इसे रियल नेल्स पर ग्लू की हेल्प से चिपकाया जाता है। इसके बाद नेल्स को मनचाहा शेप दिया जाता है। प्लेट्स को चिपकाने के बाद फाइबर ग्लास, जैल कोटिंग से नाखून को मजबूत और शाइनी बनाया जाता है।

पानी से दूर रहें

नेल एक्सटेंशन कराने के बाद आपको यह ध्यान रखना होगा कि आप पानी के संपर्क में ज्यादा ना आएं। अगर नेल में कराए गए नेल एक्सटेंशन में पानी लगा रहेगा तो इससे इंफेक्शन हो सकता है। हालांकि इसकी आशंका कम होती है, इसके बावजूद कॉन्शस रहना जरूरी है।

नेल्स की मसाज करें

नेल्स की अच्छी हेल्थ और प्रॉपर ग्रोथ के लिए जरूरी है कि आप नेल्स की अच्छी तरह मसाज करें। आपको नेल एक्सटेंशन करवाने के बाद भी मसाज करनी चाहिए। नेल्स मसाज के लिए आप ऑलिव ऑयल यूज कर सकती हैं। ऑलिव ऑयल नेल्स के लिए बहुत ही यूजफुल होता है। इसके रेग्युलर यूज से नेल्स मजबूत बनते हैं और ईजीली टूटते नहीं हैं। इससे नेल्स के खराब होने की आशंका भी कम रहती है।

नेल्स रीफिल करें

नया नेल एक्सटेंशन बहुत ही प्यारा लगता है लेकिन कुछ समय के बाद नेचुरल नेल ग्रो करने लगते हैं, जिससे नेल एक्सटेंशन का लुक अच्छा नहीं लगता है। इससे बचने के लिए जरूरी है कि आप एक महीने के गैप पर दोबारा नेल्स को रीफिल करवाएं। इससे नेल्स मजबूत होंगे और इनकी खूबसूरती भी बनी रहेगी।

नेल जर्क से बचें

नेल एक्सटेंशन करने के बाद नाखून के टूटने का रिस्क बढ़ जाता है। अगर आप इससे बचना चाहती हैं तो हैवी वेट के सामान ना उठाएं। अकसर भारी सामान उठाने की वजह से नेल्स टूट जाते हैं।

लेखक- निकिता चौहान (Nikita Chauhan)

Tags

Next Story