Fashion Tips: मेकअप के दौरान न करें ऐसी गलती, जानें क्या है सही तरीका

Fashion Tips: मेकअप (Makeup) आपके चेहरे की खामियों को छिपाकर आपकी खूबसूरती निखारता है। महिलाएं आजकल हर ऑकेजन के हिसाब से अलग मेकअप करती हैं। कुछ महिलाएं जहां परफेक्टली अपना मेकअप करती हैं, वहीं कुछ को इसे सही ढंग से करना नहीं आता है। कुछ महिलाएं मेकअप करते समय जाने-अंजाने में ऐसी मिस्टेक्स (Mistakes During Makeup) कर देती हैं, जिससे लुक बिगड़ जाता है। आपके साथ ऐसा ना हो, इसके लिए ऐसी मिस्टेक्स के बारे में पता होना चाहिए। अपनी इस स्टोरी में हम आपको उन गलतियों के बारे में बताने जा रहे हैं, जिन पर मेकअप करते समय अगर आप ध्यान देंगी तो आपकी खूबसूरती में चार चांद लग जाएंगे...
ड्राई स्किन पर मेकअप
ड्राई स्किन पर मेकअप करना सही नहीं है। दरअसल, ड्राई स्किन पर मेकअप करने से स्किन डल, रफ और टायर्ड नजर आती है। मेकअप के लिए पहले फाउंडेशन का यूज किया जाता है और फाउंडेशन तभी स्किन पर अच्छी तरह स्प्रेड होता है, जब स्किन अच्छी तरह मॉयश्चराइज्ड हो।
ओवर फाउंडेशन लगाना
कुछ महिलाएं फेयर स्किन के लिए बहुत सारा फाउंडेशन अप्लाई करती हैं, जबकि ऐसा करने से कभी भी स्किन फेयर नजर नहीं आती बल्कि स्किन व्हाइट हो जाती है। आर्टिफिशियल व्हाइटनेस से मेकअप अच्छा नहीं लगता, इसलिए ऐसा करने से बचें।
मेकअप ब्लेंड ना करना
आप चाहे फाउंडेशन अप्लाई करें या प्राइमर, इन्हें अच्छी तरह ब्लेंड करना बहुत जरूरी है। अगर मेकअप अच्छी तरह से ब्लेंड ना हो, तो आपका लुक कभी भी नेचुरल नजर नहीं आ सकता। इन्हें अच्छी तरह ब्लेंड करने के लिए अच्छे ब्रश का ही यूज करें।
हाईलाइटर यूज ना करना
मेकअप लुक उभारने के लिए हाईलाइटर का यूज किया जाना जरूरी है। ज्यादातर महिलाएं हाईलाइटर यूज नहीं करती हैं। अगर हाईलाइटर लगाती भी हैं तो गलत तरीके से अप्लाई करती हैं। इससे भी लुक बिगड़ता है। इसलिए हाईलाइटर का प्रयोग जरूर करें और इसे सही तरीके से अप्लाई करें।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS