Father's Day 2019 In India : फादर्स डे पर पिता को देना है गिफ्ट, तो ये है टॉप Fathers Day Gifts

Father's Day 2019 In India : फादर्स डे कब है 2019 में अगर आपको नहीं पता तो बता दें कि फादर्स डे 2019 (Father's Day 2019) में 16 जून (16 June) को भारत समेत विश्वभर में मनाया जायेगा। अंतर्राष्ट्रीय पिता दिवस (International Fathers Day) जून महीने के तीसरे रविवार को मनाया जाता है। फादर्स डे (Father's Day) को पिता दिवस (Father Day) और पितृ दिवस (Fathers Day) भी कहा जाता है। फादर्स डे 2019 गूगल पर तेजी से ट्रेंड (Google Trend) कर रहा है, लोग पिता दिवस की शुभकामनाएं (Pita Diwas Ki Shubhkamnayen) देने के लिए फादर्स डे शायरी (Fathers Day Shayari), मदर्स डे कार्ड (Fathers Day Card), फादर्स डे स्टेटस हिंदी (Fathers Day Status), फादर्स डे इमेज (Fathers Day Image), फादर्स डे सोंग (Fathers Day Song), फादर्स डे पर शायरी (Fathers Day Par Shayari), फादर्स डे इमेजेज (Fathers Day Images), फादर्स डे के गाने (Fathers Day Gane), फादर्स डे विशेस (Fathers Day Wishes), फादर्स डे की शायरी (Fathers Day Shayari), फादर्स डे की हार्दिक शुभकामनाएं (Fathers Day Ki Hardik Shubhkamnaye) और फादर्स डे वीडियो (Fathers Day Video) गूगल पर सर्च कर रहे हैं। इस दिन को यादगार बनाने के लिए हम उन्हें कई तरह के गिफ्ट दे सकते हैं। आइए बताते हैं क्या गिफ्ट होगा उनके लिए बेहतर....
मां को दुनिया में सबसे बड़ा स्थान दिया जाता है। लेकिन इसका ये मतलब बिल्कुल नहीं कि पिता के योगदान को कमतर आंका जाए। बेटे को सभ्य बनाने में पिता का योगदान सबसे ज्यादा रहता है। बच्चे को चोट लगने पर मां को जो दर्द महसूस होता है वही पिता को भी महसूस होता है। चोट लगने पर मां पुचकार देती है पर पापा दूर खड़े होकर देखते रहते हैं इसका ये बिल्कुल मतलब नहीं कि वह बच्चे की चोट से परेशान नहीं है। बल्कि वह बच्चे के सामने मजबूत बने रहना चाहते हैं ताकि बच्चा सीखकर खुद को भी मजबूत बना सके।
1- फेमिली फोटो
इस फादर्स डे के मौके पर आप परिवार की कुछ चुनिंदा फोटो को फ्रेम करवाकर उन्हें गिफ्ट कर सकते हैं। वह जब भी अपने कमरे में देखेंगे उन्हें बेहद खुशी मिलेगी।
2- घड़ी
अगर आपके पापा घड़ी पहनने के शौकीन हैं तो उन्हें खुश करने के लिए आप उन्हें घड़ी गिफ्ट कर सकते हैं। इस समय मार्केट में कई बहुत खूबसूरत घड़ी मौजूद हैं जो आपको व उन्हें पसंद आएगी।
3- साइकिल
पापा रोज सुबह जॉगिंग करने जाते हैं, स्वास्थ्य के लिए वह बहुत जागरुक हैं ऐसे में आप उनके लिए एक साइकिल खरीद सकते हैं। उन्हें ये गिफ्ट बेहद पसंद आएगा।
4-मोबाईल फोन
अगर आपके पापा का फोन पुराना हो गया है और उसमें रोज कोई न कोई खराबी रहती है तो उन्हें एक मोबाईल फोन गिफ्ट कर सकते हैं। इस फदर्स डे ये एक बेहतरीन गिफ्ट हो सकता है।
5- टूर पैकेज
इस फदर्स डे आप लोगों से हटकर फदर्स डे सेलीब्रेट कर सकते हैं। पापा के लिए एक अच्छा सा टूर पैकेज गिफ्ट कर दीजिए। इसके लिए पहले से बस ये जानना है कि उन्हें कौन सी जगह सबसे ज्यादा पसंद है।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS