बॉलीवुड एक्ट्रेसेस जैसे कपड़े लेने के लिए परफेक्ट है ये मार्केट्स, यहां आपको मिलेंगे सबसे सस्ते Outfits

बॉलीवुड एक्ट्रेसेस जैसे कपड़े लेने के लिए  परफेक्ट है ये मार्केट्स, यहां आपको मिलेंगे सबसे सस्ते Outfits
X
हर दिन बॉलीवुड एक्ट्रेसेस (Bollywood actresses) की नई तस्वीरें सामने आती रहती है और फैशन स्टाइल (Fashion Style) को देख कर हर लड़की उनको फॉलो करने की कोशिश करती हैं। तो वहीं हाल ही में निक्की तंबोली और कपूर सिस्टर्स ने शिमरी आउटफिट में अपने लुक को शेयर किया था। अगर आप भी इनके जैसी ड्रेस चाहती हैं तो आप दिल्ली के इन बाजारों को एक्सप्लोर कर सकती हैं। यहां पर आपको अलग-अलग तरह के शिमरी आउटफिट (Outfit) सस्ते में मिल सकती हैं।

हर दिन बॉलीवुड एक्ट्रेसेस (Bollywood actresses) की नई तस्वीरें सामने आती रहती है और फैशन स्टाइल (Fashion Style) को देख कर हर लड़की उनको फॉलो करने की कोशिश करती हैं। तो वहीं हाल ही में निक्की तंबोली और कपूर सिस्टर्स ने शिमरी आउटफिट में अपने लुक को शेयर किया था। अगर आप भी इनके जैसी ड्रेस चाहती हैं तो आप दिल्ली के इन बाजारों को एक्सप्लोर कर सकती हैं। यहां पर आपको अलग-अलग तरह के शिमरी आउटफिट (Outfit) सस्ते में मिल सकती हैं। तो आईए जानते है ऐसी बाजारों के बारें में:-

सरोजिनी नगर- दिल्ली के सबसे फेमस और सस्ते बाजारों की लिस्ट में सरोजिनी नगर हमेशा होता है। यहां पर रोजाना के कपड़ों के साथ-साथ पार्टी वियर ड्रेस (Party Wear Dresses) भी आपको सस्ते में मिलती हैं। ये बाजार सुबह 10:00 बजे से रात 09:00 बजे तक खुला रहता है। वहीं सोमवार को ये बंद होता है।

गफ्फार मार्केट- गफ्फार मार्केट को ग्रे मार्केट भी कहा जाता है। ये दिल्ली के सबसे सस्ते कपड़े के बाजार (Cheap cost) में से एक है। यहां पर आपको इलेक्ट्रॉनिक्स, बैग, शेड्स और अन्य फैशन एक्सेसरीज, मोबाइल कवर, कैमरा, साड़ी, वेडिंग ट्राउसे सहित कई तरह के सामान बेचने वाली दुकाने मिलेंगी। ये बाजार सुबह 11:00 बजे से शाम 07:00 बजे तक खुला रहता है। वहीं सोमवार को ये बंद होता है।

खान मार्केट- खान मार्केट दिल्ली के फेमस शॉपिंग प्लेस (Shopping Place) में से एक है। यहां पर आपको काफी ब्रांड के शॉरूम (Showroom) और बेहतरीन बूटीक दिखेंगे। इसी के साथ यहां पर सड़क किनारे लगी दुकाने भी काफी अच्छे कलेक्शन को रखती हैं। साउथ दिल्ली के अधिक्तर लोग इस बाजार में शॉपिंग के लिए पहुंचते हैं। ये बाजार सुबह से शुरू हो जाता है और देर रात तक खुला रहात है। वहीं रविवार को ये बंद होता है।

मोनेस्ट्री मार्केट- मोनेस्ट्री मार्केट भी टिबेतन मार्केट की तरह है। यहां पर आपको काफी अच्छी क्वालिटी (Good Quality) वाले कपड़ बहुत सस्ते में मिलते हैं। इस बाजार को सीजनल मार्केट भी कहा जाता है। क्योंकि यहां पर सीजन के मुताबिक कपड़ों और सामान का कलेक्शन बदलता रहता है। ये बाजार सुबह 11:00 बजे से शाम 08:30 बजे तक खुला रहता है। वहीं सोमवार को ये भी बंद रहता है।

कमला नगर मार्केट- दिल्ली का कमला नगर बाजार खूब बड़ा है, यहां पर आपको नए फैशन (Fashion) वाले हर तरह के कपड़े आसानी से मिल जाएंगे। इस बाजार में जंक ज्वैलरी और फुटवियर से लेकर शानदार कुर्तियां और ड्रेसेस सब कुछ ट्रेंडी फैशन वाला मिलेगा। फुथपाथ पर लगने वाले बाजार पर भी आपको अच्छा कलेक्शन मिल जाएगा। ये बाजार सुबह 11:00 बजे से शाम 08:00 बजे तक खुला रहता है। वहीं सोमवार को ये बंद होता है।

Tags

Next Story