गर्दन पर पड़े काले निशान हटाने के लिए अपनाएं ये गजब की Home Remedies

अक्सर लोग चेहरे की खूबसूरती और तेज धूप से होने वाले कालेपन को दूर करने के लिए अनगिनत नुस्खे अपनाते हैं, लेकिन हमेशा गर्दन यानि बालों के नीचे के हिस्से को साफ करना हमेशा भूल जाते हैं। जिससे धीरे-धीरे कालापन बढ़ने लगता है। इसलिए आज हम आपको गर्दन के कालेपन को दूर करने के तरीके बता रहे हैं।
गर्दन के कालेपन को दूर करने के उपाय
- गर्दन के कालेपन से परेशान हैं, तो ऐसे में एक बॉउल में हल्दी,बेसन और दही को मिलाकर एक पेस्ट बना लें, फिर गर्दन के कालेपन वाले हिस्से पर लगाकर सूखने दें। सूखने के बाद हल्के हाथों से मसाज करें और सामान्य पानी से धो लें।
- एलोवेरा का पल्प या एलोवेरा का जेल लगाएं और सूखने के बाद सामान्य पानी से धोकर साफ कर लें। इससे गर्दन का कालापन दूर होगा, साथ ही त्वचा में नमी बनी रहेगी।
Also Read: बार-बार परफ्यूम लगाने के झंझट से बचाती है पेट्रोलियम जेली, इसके फायदे जानकर रह जाएंगे हैरान
- गर्दन के कालेपन को दूर करने के लिए कच्चा आलू और दही का मिश्रण भी बेहद फायदेमंद होता है। एक बॉउल में कच्चे आलू को कद्दूकस कर लें, फिर दही मिलाकर गर्दन पर लगाकर 10-15 मिनट सूखने दें। सूखने पर साफ पानी से धो लें।
- गर्दन के कालेपन से छुटकारा पाने के लिए लाल मसूर की दाल भी बेहद कारगर साबित होती है। लाल मसूर की दाल को रात में भिगोएं, फिर सुबह मिक्सर की मदद से पीसकर उसमें कच्चा दूध मिलाकर गर्दन के काले हिस्से पर लगाकर 15-20 मिनट सूखने दें। सूखने पर सामान्य पानी से गर्दन को साफ कर लें।
- नींबू और चीनी या नींबू और शहद का मिश्रण भी गर्दन के कालेपन को दूर करने के त्वचा को नमी बरकरार रखने में मदद करता है। नींबू और चीनी या नींबू और शहद के मिश्रण को गर्दन के कालेपन वाली जगह पर लगाएं और सूखन के बाद पानी से धोकर साफ कर लें।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS