Skin Care Tips : रात में सोने से पहले करें ये काम, चेहरे पर आएगा गजब का निखार

Skin Care Tips : रात में सोने से पहले करें ये काम, चेहरे पर आएगा गजब का निखार
X
ग्लिसरीन (Glycerol) को नियमित रूप से फेस (Face) पर लगाने से गजब के फायदे मिलते हैं। स्किन एक्सपर्ट्स (Skin Experts) बताते हैं कि ग्लिसरीन से आपकी स्किन पर एक लेयर बन जाती है, जो आपकी तव्चा को ड्राई होने से बचाती है।

Skin Care Tips : ग्लिसरीन (Glycerol) को नियमित रूप से फेस (Face) पर लगाने से गजब के फायदे मिलते हैं। स्किन एक्सपर्ट्स (Skin Experts) बताते हैं कि ग्लिसरीन से आपकी स्किन पर एक लेयर बन जाती है, जो आपकी तव्चा को ड्राई होने से बचाती है।

कैसे करें चेहरे पर अप्लाई

चेहरे पर ग्लिसरीन (Glycerol) लगाने से पहले आप अपने चेहरे को अच्छे से धो लें और सॉफ्ट टॉवल से फेस को सुखा लें। इसके बाद एक बाउल में थोड़ा पानी लें और ग्लिसरीन (Glycerol) की कुछ बूंदे पानी में मिलाकर चेहरे पर अप्लाई करें। ध्यान रहें अपनी आंखों के आस-पास ग्लिसरीन (Glycerol) न लगाएं।

फायदे

1- एजिंग मार्क्स कम होते है

ग्लिसरीन लगाने से आपके फेस से एजिंग मार्क्स कम होते है। यह आपकी त्वचा को निखारे और फिर से जवां बनाने में मदद करती है। इससे आपकी स्किन में निखार आता है।

2- मुंहासे कम करता है

मुंहासों (Acne) के लिए आमतौर पर क्लींजर और मॉइश्चराइजर (Moisturiser) में पाए जाने वाले कुछ तत्व होते है, जो स्किन (Skin) के लिए अच्छे नहीं होते हैं। लेकिन ग्लिसरीन (Glycerol) आपकी स्किन के लिए अच्छी होती है और मुंहासों को कम करने में मदद करती है।

3- स्किन को मॉइस्चराइज करती है

ग्लिसरीन स्पंज की तरह काम करता है और अधिक नमी को अपनी ओर खींचता है। यह स्किन (Skin) से पानी के वाष्पीकरण को धीमा करने में भी मदद करता है, जो सर्दियों के बीच में स्किन को नम और हाइड्रेटेड (Hydrates) रखने में मदद कर सकता है।

4- स्किन को प्रोटेक्ट करती है

सर्दियों के दौरान, नमी (Humidity) का लेवल गिर जाता है और ठंडी हवा आपकी स्किन (Skin) में नमी को जल्दी से वाष्पित कर देती है। इसकी वजह से सर्दियों की स्किन (Skin) शुष्क और रफ हो जाती है। इसकी वजह से घाव और संक्रमण के प्रति अधिक संवेदनशील हो जाती है।


Tags

Next Story