Hair Care Tips: इन आसान टिप्स से बेजान और दो मुंहे बालों से पा सकती हैं छुट्टी, पार्लर जाने की भी नहीं होगी जरूरत

हर कोई घने, लंबे और काले बाल पसंद करता है, लेकिन आज के हमारे (Lifestyle) लाइफस्टाइल, प्रदूषण और बढ़ती धूप का सबसे ज्यादा बुरा प्रभाव हमारी सेहत से लेकर बालों पर पड़ रहा है। महिला हो या पुरुष सभी के बाल बेजान, दो मुंहे और उड़ने लगे इसकी वजह स्पिलट एंड्स होना हैं। ऐसे में ज्यादातर महिलाएं या पुरुष अपने बालों को बचाने के लिए पार्लर या फिर महंगे ट्रीटमेंट्स का सहारा लेते हैं, लेकिन कई बार तमाम इलाज के बाद भी हमें इससे छूटकारा नहीं मिल पाता है। अगर आप भी दो मुंहे बालों की समस्या (Hair Problem) से परेशान हैं तो हम आपको कुछ ऐसे घरेलू नुस्खे बताने जा रहे हैं। जिस से आपके बालों को स्पिलट एंड्स से छुटकारा मिलने के साथ ही घने लंबे और काले हो जाएंगे।
शहद और ऑलिव ऑयल का ऐसे लगाये मास्क
दो मुंहे और बेजान बालों को सेहतमंद बनाने के लिए शहद और ऑलिव ऑयल लें। एक चम्मच शहद और दो चम्मच ऑलिव ऑयल को एक अच्छे से एक साथ मिक्स कर लें। इस मिश्रण को करीब 20 मिनट तक लगाएं रखें और फिर पानी से धो लें। यह लगातार बालों में लगाने से आप के बाल बेहद चमकदार होते चले जाएंगे।
एवाकाडो हेयर मास्क का भी कर सकते हैं इस्तेमाल
अगर आप को असली शहद नहीं मिल पा रहा है तो आप इसकी जगह एवाकाडो हेयर मास्क भी तैयार कर सकती हैं। इसके लिए आप को एक अंडा और एक चम्मच ऑलिव ऑयल की जरूरत होगी। इन दोनों अच्छे से मिक्स कर के पेस्ट बना लें। इसके बाद इसे बालों में लगाये। इसमें मौजूद फैटी एसिड और विटामिन्स आप के बालों को स्वस्थ रखता है।
फिश ऑयल हेयर मास्क भी है असरदार
बालों को मजबूत, काला और दो मुंहा होने से बचाने के लिए फिश ऑयल हेयर मास्क भी काफी फायदेमंद हैं। इसकी वजह मच्छली के तेल में मौजूद फैटी एसिड बालों की ग्रोथ को बढ़ाता है। साथ ही बल्ड सर्कुलेशन बढ़ाने में भी सहायक है। फिश ऑयल हेयर मास्क बनाने के लिए एक चम्मच नारियल तेल और दो कैप्सूल फिश ऑयल को एक साथ मिलाये। मिश्रण कर तैयार हुए पेस्ट को पांच मिनट तक गर्म करें। अब इस हेयर मास्क को बालों में लगाएं। इस पेस्ट को स्कैल्प पर लगाने से बचना चाहिए क्योंकि इसका गाढ़ा पेस्ट धुलने में समय लेता है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS