Rebonding Side Effects: बालों की करा रही हैं रिबॉन्डिंग तो एक बार जान लें, इससे होने वाले नुकसान

Rebonding Side Effects: रिबॉन्डिंग(Rebonding) का क्रेज महिलाओं में काफी ज्यादा देखने को मिलता है। हर महिला चाहती है कि वो खूबसूरत दिखे और खूबसूरत दिखने में बालों को बहुत अहम रोल होता है। वहीं आजकल महिलाए बिजी शेड्यूल के चलते अपने बालों की केयर नहीं कर पाती हैं(Hair Care Tips)। जिसके कारण वो रिबॉन्डिंग करवाना बेस्ट समझती हैं। रिबॉन्डिंग से आपका लुक जरूर स्टाइलिश हो जाता है, लेकिन इससे उनके बालों को कितना नुकसान पहुंचता है(Side Effects Of Rebonding)। वो इस बात से बेखबर होती हैं। इसी बीच आज हम आपको रिबॉन्डिंग की कुछ साइड इफेक्ट्स बताने जा रहे हैं(Side Effect Of Hair Straightening)।
ड्राई होते हैं बाल
रिबॉन्डिंग के दौरान बालों को सीधा करने के लिए केमिकल और हीट का यूज होता है। जिस कारण बालों का मॉइश्चराइजर कम हो जाता है। जिस वजह से बाल एकदम रूखे हो जाते हैं।
रिबॉन्डिंग से होते हैं बाल बेजान
रुखे और बेजान बाल रिबॉन्डिंग बालों को परमानेंट सीधे हो जाते है। लेकिन जैसे जैसे बाल बढ़ते हैं, और नए बाल रुखे और बेजान निकलते है। बाल पहले के मुकाबले काफी ड्राई हो जाते हैं।
शाइनिंग भी खत्म हो जाती है
बालों का ऑयल कम होने के कारण बालों की शाइनिंग भी खत्म हो जाती है। जिस कारण बाल काफी डल हो जाते हैं। रिबॉन्डिंग के बाद बालों की काफी केयर करनी चाहिए। बालों में अच्छे शैंपू का इस्तेमाल करना चाहिए।
रिबॉन्डिंग के बाद बाल और ज्यादा झड़ते हैं
रिबॉन्डिंग करवाने से बालों की जड़े कमजोर हो जाती हैं। रिबॉन्डिंग के बाद बाल और ज्यादा झड़ने लगते हैं। जिस कारण बालों का वॉल्यूम भी कम हो जाता है। रिबॉन्डिंग के बाद बालों को एक्सट्रा केयर की जरुरी होती है। जड़े मजबूत करने के लिए बालों में तेल लगाएं।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS