हिना खाने ने बताया अपने चमकते बालों का राज, एक बार आप भी जरूर ट्राय करें

हिना खाने ने बताया अपने चमकते बालों का राज, एक बार आप भी जरूर ट्राय करें
X
हिना अपने बालों का खास ख्याल रखती हैं। वहीं हिना ने अपनी बालों की खूबसूरती का राज बताते हुए कुछ बातें शेयर की हैं जिसे हम आपके साथ शेयर करने जा रहे हैं। वहीं अगर आप भी अपने बालों कों लंबा और शाइनी करना चाहते हैं, तो इन हिना द्वारा बताए गए इन टिप्स को जरूर अपनाएं।

टीवी एक्ट्रेस हिना खान के सभी दिवाने हैं। वे अपनी चमकती स्किन के लिए भी जानी जाती हैं। वे सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव रहती हैं। आएदिन वे अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से फोटोज और वीडियो शेयर करती रहती हैं।

आपको बता दें कि हिना अपने बालों का खास ख्याल रखती हैं। वहीं हिना ने अपनी बालों की खूबसूरती का राज बताते हुए कुछ बातें शेयर की हैं जिसे हम आपके साथ शेयर करने जा रहे हैं। वहीं अगर आप भी अपने बालों कों लंबा और शाइनी करना चाहते हैं, तो इन हिना द्वारा बताए गए इन टिप्स को जरूर अपनाएं।

- हिना अपने बालों पर नींबू का रस जरूर लगाती हैं। इससे बालों में चमक आती है। वहीं नींबू स्कैल्प को ऑयली होने से भी बचाता है।

- हिना अपने बालों को 15 दिनों में स्पा जरूर देती हैं। इसके लिए वो होममेड स्पा करना ज्यादा बेहतर समझती हैं।

Also Read: जानें कॉम्प्लेक्शंस के हिसाब से कॉस्मेटिक्स कैसे चूज करें

- बालों में दही और अंडे का मास्क लगाएं। इससे बाल मजबूत और शाइनिंग होते हैं।

-हिना का मानना है कि बालों को हफ्ते में एक बार तेल से मसाज जरूर करें। इसके लिए आप जैतून के तेल का इस्तेमाल कर सकती हैं। यह बालों को बढ़ने में मदद करता है।

- कोशिश करें कि बालों को 1 या 2 महीने में ट्रिम जरूर करवाएं। बालों को ट्रिम करवाने से हेयर फॉल कम होता है

Tags

Next Story