Holi Special Story: होली खेलने के लिए पुराने कपड़ों को दें नया लुक, बस करना होगा ये काम

Holi Special Story: होली खेलने के लिए पुराने कपड़ों को दें नया लुक, बस करना होगा ये काम
X
Holi Special Story: जैसे-जैसे मार्च का महीना आगे बढ़ रहा है, वैसे-वैसे होली भी नजदीक आ रही है। कई घरों में रंगों के इस त्यौहार को लेकर के तैयारियां भी शुरु हो गई होंगी।लेकिन क्या आपने होली खेलने के लिए कपड़ों का सेलेक्शन कर लिया है। अगर नहीं तो टेंशन की कोई बात नहीं है, अपनी इस स्टोरी में हम आपके लिए कुछ स्टाइल आइडियाज लेकर आएं है।

Holi Special Story: जैसे-जैसे मार्च का महीना आगे बढ़ रहा है, वैसे-वैसे होली (Holi) भी नजदीक आ रही है। कई घरों में रंगों के इस त्यौहार (Festival Of Colours) को लेकर के तैयारियां भी शुरु हो गई होंगी। आपके घर में भी इसकी तैयारियां जोरो पर होंगी। लेकिन क्या आपने होली खेलने के लिए कपड़ों का सेलेक्शन (Cloth Selection) कर लिया है। अगर नहीं तो टेंशन की कोई बात नहीं है, अपनी इस स्टोरी में हम आपके लिए कुछ स्टाइल आइडियाज (Style Ideas) लेकर के आएं है। तो अपनी अलमारी में से पुराने इस्तेमाल न किए जाने वाले कपड़ों (Old Clothes) को निकालिए और दे डालिए उन्हें एक नया कूल स्टाइल (Cool Style)...

वाइट ओवरसाइज़ शर्ट को दें नया लुक

कोई भी सफेद ओवरसाइज़्ड शर्ट लें और उसे एक ड्रेस में बदल दें। कॉलर को यू-शेप में काटकर इसे नई नेकलाइन दें। अपनी पसंद के हिसाब से इसकी स्लीव्स काट लें। आउटफिट को एक अलग शेप आकार देने के लिए कमर पर एक बेल्ट एड करें। इस ड्रेस में आप काफी कूल नजर आएंगी।

लूज टी शर्ट को बनाएं श्रग

अपनी अलमारी से कोई भी बड़ी लूज टी-शर्ट चुनें और एक प्लेन जगह पर रखें। इसे बीच से एक सीधी रेखा में काटें और दोनों पार्ट को अलग करें। हेमलाइन में कुछ फ्रिंज जोड़ें, आप चाहें तो इसमें एक बेल्ट भी जोड़ सकते हैं। इसके साथ ही आप चाहें तो इसकी नेकलाइन को काटकर मनचाहा शेप दे सकते हैं।

पैंट से बनाएं शॉर्ट डेनिम

अपनी डेनिम पैंट निकालें और देखें कि आप कितनी लंबी शॉर्ट्स बनाना चाहती हैं। फिर अपनी पैंट को प्लेन जगह पर रखकर इसे कैंची से एख समान काट लें। अब ट्वीजर की मदद से हेमलाइन पर फ्रिंज लगाएं।

पुराने सूट के मिक्स करके दें नया लुक

एक पुराने सूट से कुर्ता लें और किसी दूसरे पुराने सूट से सलवार या लोअर निकाल कर इसे एक अच्छे दुपट्टे के साथ पेयर करें। कलर खेलने के लिए एक नया सूट तैयार है।

पुरानी साड़ी को दे नया लुक

पुरानी सफेद साड़ी के साथ आप एक नया एक्सपेरिमेंट कर सकती हैं। इसके लिए वाइट सारी लें और इसके फॉल वाले हिस्से पर हाथों पर कलरफुल पेंट लगा कर इसपर छाप छोड़कर इसे नया लुक दें।

Tags

Next Story