Holi Special Story: होली खेलने से पहले अपनी स्किन का ऐसे रखेंगें ख्याल तो पक्के रंगों से नहीं होगा त्वचा को नुकसान

Holi Special Story: रंगो का त्यौहार होली (Holi, festival of colors) कुछ ही दिनों में आने वाला है। इस मस्ती भरे त्यौहार में शांत बैठ पाना किसी के लिए आसान नहीं है। लगभग हर घर में इसकी तैयारियां (Holi Preparation) शुरू भी हो चुकी होंगी। गुझिया, मालपुआ, भांग के पकौड़े से लेकर रंगों के स्टॉक तक लोगों में होली का बुखार अब चढ़ने ही वाला है। लेकिन, मौज-मस्ती के बीच, हम अक्सर अपनी त्वचा की देखभाल (Skin Care) करना भूल जाते हैं। होली (Holi) के त्यौहार मे जितनी मौज-मस्ती जरूरी है, उतना ही जरूरी स्किन का ख्याल रखना भी है। कलर खेलने (Playing With Color) से पहले आपको अपनी त्वचा का पूरा ख्याल रखना चाहिए, ताकि ये आपकी त्वचा को नुकसान न पहुंचा पाए। अपनी इस स्टोरी में हम आपको कुछ ऐसी टिप्स बताएंगे, जिन्हे फॉलो करने के बाद आपकी स्किन कलर के बुरे प्रभावों से बच जाएगी।
आइस-क्यूब का करें इस्तेमाल
होली खेलने के लिए बाहर जाने से पहले अपने चेहरे पर बर्फ के टुकड़े मलने से आपकी त्वचा के रोम छिद्र बंद हो जाते हैं और रंग आपका कुछ बिगाड़ नहीं सकता। लगभग 10-15 मिनट के लिए एक साफ चेहरे पर आइस-क्यूब को रगड़कर आप अपनी स्किन को रंगो से होने वाले नुकसान से बचा सकते हैं।
तेल मालिश
त्वचा पर तेल की मालिश करना आपकी त्वचा की प्राकृतिक बनावट को बहाल करने का एक शानदार तरीका है। एसेंशियल ऑयल मुंहासे और स्किन एलर्जी के इलाज पर भी चमत्कारी प्रभाव पड़ते हैं। होली के कलर से बचने के लिए 1 बड़ा चम्मच ऑर्गेनिक नारियल तेल, 1 बड़ा चम्मच ऑर्गेनिक कैस्टर का तेल और 1 बड़ा चम्मच ऑर्गेनिक बादाम का तेल मिलाएं। कलर खेलने जाने से ठीक पहले इस मिश्रित तेल से अपनी त्वचा की अच्छे से मालिश करें। तेलों की मोटी परत आपकी त्वचा और हानिकारक रंगों के बीच एक अवरोध पैदा करेगी। इस तरह न केवल आपके लिए रंग हटाना आसान होगा बल्कि ये आपकी त्वचा को ड्राइनेस से भी बचाएगा।
सनस्क्रीन है जरूरी
होली आमतौर पर बाहर खेली जाती है और सूरज, रंग और पानी के लगातार संपर्क में आने से आपकी त्वचा से नमी दूर हो सकती है और आप टैन हो सकते हैं। एक बार टैनिंग हो जाने के बाद आपकी त्वचा के प्राकृतिक रंग को वापस लाना बहुत मुश्किल होता है। इस समस्या से बचने के लिए, हमेशा यह सलाह दी जाती है कि रंग खेलने के लिए बाहर निकलने से पहले एक अच्छा सनस्क्रीन लोशन लगाएं।
नेल्स को करें पेंट
आपकी त्वचा के अलावा होली के दौरान अपने नाखूनों को खराब होने से बचाना भी बहुत जरूरी है। नेल पेंट की मोटी परत लगाने से रंग आपके क्यूटिकल्स को नुकसान नहीं पहुंचाएंगे।
पैट्रोलियम जैली
अपने होठों को हानिकारक कैमिक्ल और रंगों से बचाने के लिए लिपस्टिक की जगह पेट्रोलियम जेली लगाएं। त्योहार का आनंद लेते समय पेट्रोलियम जेली आपके होंठों को सुरक्षित और हाइड्रेटेड रखेगी!
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS