एलर्जी से बचने के लिए ट्राई करें ये Bleach, निखरेगी त्वचा

एलर्जी से बचने के लिए ट्राई करें ये Bleach, निखरेगी त्वचा
X
कुछ महिलाओं को ब्लीच से एलर्जी हो जाती है। जिस कारण वे इसे यूज करने से डरती हैं। ऐसे में आपकी इस समस्या का हल निकालते हुए हम आपको होममेड ब्लीच के बारे में बताने जा रहे हैं।

शादी या किसी भी फंक्शन में जाने से पहले अक्सर महिलाएं स्किन को साफ करने के लिए ब्लीच का यूज करती हैं। वहीं मार्केट में भी तरह तरह की ब्लीच अवेलेबल है। लेकिन कुछ महिलाओं को ब्लीच से एलर्जी हो जाती है। जिस कारण वे इसे यूज करने से डरती हैं। ऐसे में आपकी इस समस्या का हल निकालते हुए हम आपको होममेड ब्लीच के बारे में बताने जा रहे हैं। जिसे आप आसानी से घर पर भी तैयार कर सकते हैं। तो आइए जानते हैं इसे तैयार करने का तरीका।

सामग्री

कच्चा दूध - 1 चम्मच

आलू का रस - 2 चम्मच

नींबू - 1 चम्मच (नींबू का छिलका फेंके नहीं)

चावल का आटा - 1 चम्मच

विधी

- इसे बनाने के लिए आप सबसे पहले कॉटन की मदद से चेहरे और गर्दन को कच्चे दूध से साफ करें।

- इसके बाद आलू का रस, नींबू का रस, चावल के आटे को मिक्स करें और इसे चेहरे पर 5-10 मिनट मसाज करें।

- इसे 30 मिनट के लिए फेस पर लगा रहने दें।

Also Read: सर्दियों में Face पर खिलती है इस कलर की Lipstick, आप भी करें ट्राई

- नींबू के छिलके से फेस की मसाज करते हुए ताजे पानी से चेहरे साफ कर लें।

आपको बता दें कि कच्चा दूध स्किन के लिेए काफी फायदेमंद होता है। आलू का रस झाइयां, झुर्रियां, हल्के धब्बे जैसी समस्याओं से छुटकारा दिलवाने में काफी मदद करता है। वहीं नींबू में ऐसे तत्व पाए जाते हैं, जो आपकी स्किन को चमकदार बनाता है।

Tags

Next Story