सर्दियों में मक्खन सी मुलायम स्किन पाने के लिए लगाएं ये लोशन, नहीं पड़ेगी क्रीम लगाने की जरूरत

सर्दियों में मक्खन सी मुलायम स्किन पाने के लिए लगाएं ये लोशन, नहीं पड़ेगी  क्रीम लगाने की जरूरत
X
सर्दियों में महिलाएं स्किन की ड्रायनेस से बचने के लिए महंगे महंगे बॉडी बटर खरीदती हैं। अगर आप भी ऐसी ही कुछ परेशानियों का सामना कर रही हैं तो हम आपकी मदद के लिए आज आपको घर पर ही बॉडी बटर बनाने का तरीका बताने जा रहे हैं।

सर्दियों में सभी लोग गर्म पानी से नहाते हैं। जिस कारण लोगों की स्किन ड्राय होने लगती है। क्योंकि गरम पानी स्किन का माइस्चराइजर ख्तम कर देता है। इसके साथ ही सर्दियों में लोगों की स्किन भी काली होने लगती है और एड़ियां भी फटने लगती हैं। इससे बचने के लिए महिलाएं बार बार लोशन लगाती हैं।

वहीं महिलाएं इस परेशानी से बचने के लिए महंगे महंगे बॉडी बटर भी खरीदती हैं। वहीं अगर आप भी ऐसी ही कुछ परेशानियों का सामना कर रही हैं तो हम आपकी मदद के लिए आज आपको घर पर ही बॉडी बटर बनाने का तरीका बताने जा रहे हैं। आइए जानते हैं इसे बनाने का आसान तरीका।

सामग्री

देसी घी- 5 चम्‍मच

वैसलीन पेट्रोलियम जेली- 1-2 चम्‍मच

ग्‍लिसरीन- 2 चम्‍मच

एलोवेरा जेल- 2-3 चम्‍मच

कोको पाउडर- 2 चम्‍मच

कैस्‍टर ऑयल/ऑलिव ऑयल/बादाम तेल- 2 चम्‍मच

विधी

- इसे बनाने के लिए एक बाउल में देसी घी, तेल, वैसलीन, ग्‍लिसरीन और एलोवेरा जेल को अच्छे से मिलाएं।

- इसके बाद इसमें कोको पाउडर डालें और फिर एक बार फिर से अच्छी तरह से मिलाएं।

Also Read: सर्दियों में बनने वाली हैं दुल्हन तो जरूर अपनाएं ये टिप्स, शादी के दिन आपसे नहीं हटेगी किसी की नजर

- पेस्‍ट तैयार होने के बाद आप इसे एक कांच के कंटेनर में स्टोर करें और हर रोज इस्तेमाल करें।


Tags

Next Story